शराबी पति ने पटक पटक कर मार डाला पत्नी को, होश आया तो गन्ने के खेत में जाकर छिपा, ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस की सौंपा

शाहजहांपुर। यह खबर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के पुवायां थाना क्षेत्र से आ रही है और ऐसी है कि लोगों के दिल दहल जाएंगे। जी हां, थाना क्षेत्र में सोमवार रात पत्नी की हत्या करने के बाद शराबी पति पूरी रात आराम से घर में सोता रहा। मंगलवार सुबह उसने गांव के लोगों को पत्नी की मौत की सूचना देकर घर से भाग गया। लोगों ने खेत में घेरकर उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

पुवायां थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया वैश्य निवासी सोहन सिंह उर्फ अन्नू सिंह उर्फ पकौड़ी शराब का आदी है। सोहन सिंह का सोमवार की रात्रि में पत्नी रागिनी से विवाद हो गया विवाद बढ़ने पर उसने पत्नी के बाल पकड़कर उसके सिर दीवार से कई बार पटका जिससे वह बेहोश होकर गिर गई। जब पत्नी बेहोश हो गई तो शराबी ने पत्नी को नल पर ले जाकर उसे नहलाया और बिखरे पड़े खून को साफ किया। फिर कमरे में जाकर सो गया। जब सुबह नशा काफूर हुआ तो उसे होश आया कि उसके हाथो उसकी पत्नी की मौत हो गई। इसकी सूचना उसने सुबह करीब 6 बजे गांव वालो को दी, उसके बाद वह गन्ने के खेत में जाकर छिप गया, ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है।

error: Content is protected !!