MahaKumbh बीच में छोड़ भूटान पहुंची एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉम्बर की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स

प्रयागराज। एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉम्बर की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स ने हाल ही में महाकुंभ में भाग लेने के लिए दो हफ्ते की यात्रा पर प्रयागराज आई थीं, लेकिन अचानक तबीयत खराब होने के कारण वह भूटान रवाना हो गई। उनको एलर्जी की समस्या हो गई, जिससे उन्हें अपना प्रवास बीच में ही खत्म करना पड़ा। यह प्रयागराज से भूटान के लिए रवाना हो गई।

यहां यह कुछ समय प्राकृतिक वातावरण में बिताकर स्वास्थ्य लाभ करेंगी। लाॅरेन ने महाकुंभ में निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के शिविर में समय बिताया था। यहां उन्होंने सनातन धर्म की गहनता को समझने और आध्यात्मिक शांति पाने के लिए दीक्षा ली। उन्हें महाकाली के बीज मंत्र का जाप करने की विधि दी गई।

लॉरेन पॉवेल को ले जाने के लिए 93 साल बाद पहली बार प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल फ्लाइट आई। रॉयल भूटान एयरलाइंस की इंटरनेशनल फ्लाइट कुक एयर लॉरन पॉवेल और उनके सहयोगियों को लेकर भूटान के लिए रवाना हुई। इससे पहले 1932 में ब्रिटिश शासन के दौरान प्रयागराज से लंदन के लिए सीधी फ्लाइट संचालित होती थी।

error: Content is protected !!