MIT: इंजीनियरिंग के छात्रों को भूमि सर्वेक्षण-सीमांकन की नई तकनीकी जानकारी दी

लव इंडिया, मुरादाबाद। एमआईटी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में दो अतिथि व्याख्यान गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक प्रोफेसर डॉ. रोहित गर्ग द्वारा स्वागत संबोधन से हुई, जिसके पश्चात उन्होंने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।


इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मनमोहन सिंह और आंचल श्रीवास्तव उपस्थित रहे। मनमोहन सिंह,जो कि भूमि एवं विकास कार्यालय, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय में वरिष्ठ सर्वेयर के रूप में कार्यरत हैं, ने “डीजीपीएस, टीएसएस और ड्रोन सर्वेक्षण का उपयोग करके भूमि सर्वेक्षण और सीमांकन” विषय पर व्याख्यान दिया। इस सत्र में छात्रों को नवीनतम सर्वेक्षण तकनीकों और उनके व्यावहारिक अनुप्रयोगों की जानकारी दी गई।


दूसरे व्याख्यान में, आंचल श्रीवास्तव, जो कि फॉर्विस मजार्स एलएलपी में उप प्रबंधक डिप्टी मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं, ने “परिवहन अर्थशास्त्र और परियोजना वित्तपोषण” पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने छात्रों को विभिन्न परिवहन परियोजनाओं के आर्थिक पहलुओं और वित्तपोषण रणनीतियों की जानकारी दी।


इस कार्यक्रम में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के द्वितीय, तृतीय और अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष मोहम्मद साकिब कादिर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें छात्रों ने वक्ताओं से अपने प्रश्न पूछे और विभिन्न व्यावहारिक पहलुओं पर चर्चा की।

इस आयोजन से छात्रों को तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ उद्योग में प्रचलित नवीनतम तकनीकों की जानकारी भी प्राप्त हुई। इस कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक प्रोफेसर श्रीमती नीरज चौधरी ने किया। इसके अतिरिक्त, सिविल इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्रोफेसर पवन कुमार वार्ष्णेय एवं सहायक प्रोफेसर सपना कुमारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!