योगी के प्रदेश में बजरंग दल कार्यकर्ता को गोली से उड़ाने की धमकी

लव इंडिया, मुरादाबाद। शहर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बजरंग दल के एक कार्यकर्ता को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई। अज्ञात कॉलरों ने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि “गोली मारकर लाश तक न मिलने देने” जैसी गंभीर धमकी भी दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार आदित्य भटनागर, पुत्र संदीप भटनागर, निवासी दयानंद डिग्री कॉलेज के सामने, थाना सिविल लाइंस, मुरादाबाद, बजरंग दल के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। उन्होंने बताया कि 12 जनवरी 2026 को करीब 12:25 बजे उनके मोबाइल फोन पर तीन अलग-अलग नंबरों – 9240016641, 9240016699 और 8750480992 से कॉल आए।

😱कॉल करने वालों ने पहले अभद्र भाषा का प्रयोग किया

कॉल करने वालों ने पहले अभद्र भाषा का प्रयोग किया और फिर खुलेआम धमकी दी कि“आज तुझे गोली मार देंगे, तेरी लाश तक का पता नहीं चलने देंगे और तेरा नामो-निशान मिटा देंगे।”धमकी मिलने के बाद आदित्य भटनागर और उनके परिवार में भारी दहशत फैल गई। उन्होंने आशंका जताई कि अज्ञात लोग किसी बड़ी साजिश के तहत उन्हें और उनके परिवार को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

🛑 थाना सिविल लाइंस में दी तहरीर

पीड़ित ने पूरे मामले की लिखित तहरीर थाना सिविल लाइंस पुलिस को सौंप दी है और कॉल करने वाले नंबरों की जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।थाना पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर ली है और मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस कॉल डिटेल और संबंधित मोबाइल नंबरों की तकनीकी जांच करा रही है।

🔥 धार्मिक कार्यकर्ता को धमकी से बढ़ी चिंता

बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ता को इस तरह की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय संगठनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!