Punjabi Sangthan ने राष्ट्रपति सेवा पदक मिलने पर एसपी ट्रैफिक को किया सम्मानित

लव इंडिया, मुरादाबाद। पंजाबी संगठन,उत्तर प्रदेश रजि• द्वारा एस•पी• ट्रैफिक महोदय को सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस पर एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार को उत्कृष्ट यातायात प्रबंधन के लिए राष्ट्रपति सेवा पदक से सम्मानित किया गया था।

पंजाबी संगठन ने उनका सम्मान करते हुए उन्हें शॉल और गुलदस्ता भेंट किया और उनके उत्कृष्ट यातायात प्रबंधन,महानगर में नवयुवकों के लिए हेलमेट के बिना पेट्रोल न देने की नीति और शहर के मुख्य चौराहे पर जाम कम करने को लेकर भी उनके कार्यों का सहाराना की।

.पंजाबी संगठन ने भी सभी से यातायात के नियमों का पालन करने एवं यातायात पुलिस का सहयोग करने की अपील भी की। विनोद गुंबर, वीरेंद्र अरोड़ा, नरेंद्र सिक्का, विकास भाटिया, आदर्श कथूरिया, सुमित कत्याल, संदीप बजाज,भारत अरोरा, सरदार इंद्रजीत सिंह, पोनी सहगल, कमलदीप छाबड़ा, राजू कपूर, नीतू डोडा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!