TMU में क्रिकेट बालिका वर्ग के सेमीफाइनल के लिए मुरादाबाद- उत्तराखंड की टीमें भिड़ेंगी
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से बालिका वर्ग की इण्टर स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप, बालिका वर्ग की इस चैंपियनशिप विल्सोनिया स्कॉलर होम की प्राचार्या श्रीमती श्वेतांगना संतराम ने बतौर मुख्य अतिथि बैटिंग करके किया शुभारम्भ
*मुख्य अंश*
– *उद्घाटन* – विल्सोनिया स्कॉलर होम की प्राचार्या *श्रीमती श्वेतांगना संतराम* ने मुख्य अतिथि के रूप में बैटिंग करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
– *डीन एवं प्राचार्य* – प्रो. एमपी सिंह (डीन, स्टूडेंट वेलफ़ेयर) और प्रो. मनु मिश्रा (फिजिकल एजुकेशन कॉलेज) ने उपस्थिति दर्ज करवाई।
– *क्वार्टर‑फ़ाइनल सारांश*
– _सेंट मैरी vs राजेंद्र अकादमी_ – सेंट मैरी ने 66/5 (10 ओवर) बनाकर 67 का लक्ष्य दिया। राजेंद्र अकादमी 62/5 पर रुक गई, सेंट मैरी ने 4 रन से जीत दर्ज की।*हिमानी* (28 रन, 3 विकेट) प्लेयर‑ऑफ़‑द‑मैच बनीं।
– _जेके कॉन्वेंट vs सेंट मीरा_ – जेके कॉन्वेंट ने 60/2 (10 ओवर) बनाकर लक्ष्य हासिल किया।*खुमान* (23 रन, 3 विकेट) को प्लेयर‑ऑफ़‑द‑मैच घोषित किया गया।
– _पीएमएस vs विल्सोनिया_ – विल्सोनिया ने 71/4 (10 ओवर) बनाए, पीएमएस ने 72/1 (7 ओवर) से जीत हासिल की।*सिमरन* (37 रन) प्लेयर‑ऑफ़‑द‑मैच रहीं।
– _केवी पब्लिक vs ग्रीन मिडोज_ – केवी पब्लिक ने 58/3 (9 ओवर) से लक्ष्य पूरा किया।*शिवांगी* (2 विकेट) को प्लेयर‑ऑफ़‑द‑मैच दिया गया।
लव इंडिया मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से इण्टर स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप बालिका वर्ग में मुरादाबाद के सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल, जेके कॉन्वेंट स्कूल, पीएमएस स्कूल और केवी पब्लिक स्कूल, उत्तराखंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
क्वार्टर फाइनल्स में सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल ने राजेंद्र अकादमी- गजरौला, जेके कॉन्वेंट स्कूल ने सेंट मीरा अकादमी- मुरादाबाद, पीएमएस स्कूल ने विल्सोनिया स्कॉलर्स- मुरादाबाद और केवी पब्लिक स्कूल ने ग्रीन मिडोज स्कूल- मुरादाबाद को मात दी। फर्स्ट क्वार्टर फाइनल में राजेन्द्र अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल ने 5 विकेट खोकर 10 ओवरों में 66 रन बनाकर राजेंद्र अकादमी को 67 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजेन्द्र अकादमी 5 विकेट खोकर सिर्फ 62 रन ही बना सकी और सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल ने 4 रनों से जीत हासिल करी। सेंट मैरी कॉन्वेंट की हिमानी प्लेयर ऑफ द मैच बनी। हिमानी ने 30 गेंदों में 28 रन बनाए, जिसमें 4 चौके शामिल रहे। साथ ही 2 ओवरों में 12 रन देकर 3 विकेट भी हासिल करे।

तीन दिनी इण्टर स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप बालिका वर्ग का विल्सोनिया स्कॉलर होम की प्राचार्या श्रीमती श्वेतांगना संतराम ने बतौर मुख्य अतिथि बैटिंग करके शुभारम्भ किया। इस मौके पर टीएमयू के डीन स्टुडेंट वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह और फिजिकल एजुकेशन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. मनु मिश्रा की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। क्रिकेट चैंपियनशिप में मुरादाबाद कमिश्नरी और उत्तराखंड की बालिका वर्ग की लगभग 20 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
दूसरा क्वार्टर फाइनल में जेके कॉन्वेंट ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। पहले बैटिंग करते हुए सेंट मीरा ने 6 विकेट के नुकसान पर 10 ओवरों में 59 रन बनाकर 60 रनों का लक्ष्य दिया। जेके कॉन्वेंट ने यह लक्ष्य 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। प्लेयर ऑफ द मैच खुमान रही, जिसने 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 23 रन बनाए और 3 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट भी चटकाए। तीसरे क्वार्टर में पीएमएस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी।

विल्सोनिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 71 रन बनाकर विपक्षी टीम को 72 रनों का लक्ष्य दिया। पीएमएस ने यह लक्ष्य सिर्फ 7 ओवरों में 1 विकेट खोकर 9 विकेट से मैच अपने नाम किया। पीएमएस की सिमरन 25 गेंदों में 37 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। चौथा क्वार्टर फाइनल मैच में केवी पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रीन मिडोज ने 10 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 57 रन बनाए।

58 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केवी पब्लिक स्कूल ने 9 ओवरों में 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को प्राप्त किया। केवी पब्लिक की शिवांगी ने 2 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। उल्लेखनीय है, चैंपियनशिप के दूसरे दिन क्रिकेट के मैदान पर 10 लीग मैच भी हुए।
