RSD Public School: 12 वीं के छात्र-छात्राओं को दी गई विदाई
![](https://loveindianational.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250206-WA0576.jpg)
लव इंडिया, मुरादाबाद। आरएसडी पब्लिक स्कूल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। आरएसडी अकैडमी पब्लिक स्कूल में 12th क्लास के बच्चों के लिए फेयरवेल पार्टी 2025 आयोजित की गई जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती को पुष्प अर्पित कर, फेयरवेल पार्टी की शुरुआत की गई जिसके मुख्य अतिथियों के रूप में आरएसडी के निदेशक डॉक्टर विनोद कुमार, डॉक्टर जी कुमार ,डॉ गौरव कुमार, डॉ अजय शर्मा, डॉ गरिमा शर्मा एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर मयंक शर्मा जी रहे।
![](https://loveindianational.com/wp-content/uploads/2025/02/1001384647.jpg)
उन्होंने सभी छात्र व छात्राओं को बधाई दी जिन बच्चों के जीवन में यह अवसर एक बार जरूर आता है। विदाई समारोह में छात्र व छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का मन मोह लिया तो वही उनकी यादगार लम्हों को दिखाकर एक बार फिर छात्र जीवन से परिचय कराया। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा जी के द्वारा आयोजित कराया गया था जिसमें रंगारंग कार्यक्रमों का संचालन अमन कुमार सारा ने किया।
![](https://loveindianational.com/wp-content/uploads/2025/02/loveindianational.jpg)
इस अवसर पर ज्योति पाठक, अंजू सुखीजा, मनन कुमार, निधि सिंह,मोनिका भटनागर, मोहम्मद मोहसिन अभिलाषा भारद्वाज, मोहम्मद ताहिर, मोहित कुमार ,मयंक कश्यप, मोहम्मद वसीम,काजल, रिचा, कल्पना पांडे,डॉ. संजय मल्होत्रा,डॉ.सुप्रीयो मैत्री, डॉक्टर पंकज शर्मा, लेफ्टिनेंट सुखरानी,आदि उपस्थित रहे तथा अंत में सभी मुख्य अतिथियों ने मिलकर फेयरवेल वाले छात्र व छात्रों के साथ केक कटिंग की व उन्हें यादगार लम्हे ,याद रखने के लिए एक-एक स्मृति चिन्ह भी दिया गया।