Kuri Ravana में श्री राम के अग्निबाण से धूं- धूंकर जल उठा बुराई का प्रतीक रावण

लव इंडिया मुरादाबाद। दशहरे के उपलक्ष में श्री रामलीला एवं शिव मंदिर समिति कुरी रवाना के सौजन्य से रामलीला मंच का आयोजन किया जा रहा है जिसकी अध्यक्षता सुमित गुप्ता ने की। रामलीला के समापन समारोह में भगवान राम ने रावण को अपने बाणों द्वारा मृत्यु के घाट उतारा जिससे समाज में सच्चाई की जीत को प्रेरित किया।

समापन समारोह में प्रबंधक शंकर लाल गुप्ता, कोषा अध्यक्ष नितिन गुप्ता, पंकज गुप्ता मनोज गुप्ता अनुज गुप्ता मोहित गुप्ता संजीव गुप्ता शिवम गुप्ता विपिन गुप्ता दिलीप गुप्ता शुभम गुप्ता अंकित गुप्ता प्रांजल गुप्ता अश्वनी गुप्ता एवं विद्यासागर शर्मा आदि कार्यकर्ताओं ने रामलीला के प्रारंभ से समापन समारोह तक अपने कर्तव्य पथ पर चलकर रामलीला मंचन का सुंदर आयोजन करवाया।

error: Content is protected !!