कुंदरकी की महिला डाॅक्टर समरीन की हत्या प्रेमी ने की थी बाल अपराधी के साथ, दोनों गिरफ्तार

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। कुंदरकी की महिला डाॅक्टर समरीन की अपहरण के बाद हत्या प्रेमी ने बाल अपराधी के साथ की थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

बिलारी क्षेत्रांतर्गत रुस्तम नगर सहसपुर निवासी डाॅ. समरीन मुरादाबाद जनपद की सीमा से लगने वाले रामपुर जनपद के सैफनी कस्बे में मानया हेल्थ केयर सेंटर चलती थी डॉक्टर समरीन 24 अगस्त को अपने क्लीनिक पर जाने के लिए घर से निकली लेकिन लौटी नहीं। परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन कोई अता-पता नहीं चला। इस पर 30 अगस्त को पिता ने बिलारी थाने में गुमशुदगी की दर्ज कराई। पुलिस में प्राथमिक जांच की और मानया हेल्थ केयर सेंटर/ क्लीनिक के स्टाफ व परिजनों से भी अलग-अलग पूछताछ की तो मामला प्रेम प्रसंग का सामने आने लगा।

इस पर पुलिस ने डॉक्टर समरीन के वालिद को जानकारी दी तो उन्होंने आशंका व्यक्त की और पुलिस को बताया कि पुत्री के गुम होने के संबंध में जब मैंने गौसे आलम पुत्र राहत जान निवासी ग्राम चकफाजलपुर थाना कुन्दरकी मुरादाबाद से पूछा तो उसके बताया कि मैंने अपने दोस्त के साथ मिलकर आपकी लड़की की हत्या कर उसका शव ईख के खेत मे छुपा दिया है। इस संबंध में पुलिस ने तहरीर के आधार पर थाना बिलारी पर मुअसं- 394/ 2024 धारा 103(1)/ 238/ 87/ 3(5) बीएनएस के तहत गौसे आलम व उसके साथी नामजद मुकदमा पंजीकृत किया और आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने प्रेमी गौसे आलम और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को से आलम की निशानदेही पर डॉक्टर समरीन का शब्द कुंदरकी थाना क्षेत्र के ग्राम रूपपुर में एक के खेत से बरामद किया। प्रेमी गौसे आलम के साथ हत्या में शामिल अपराधी बाल अपराधी है। इसलिए खबर में बाल अपराधी का नाम और पता नहीं दिया जा रहा।

आरोपी बोला और युवकों से भी थे समरीन के संबंध

पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी गौसे आलम उपरोक्त ने बताया कि मेरी डॉक्टर समरीन से कुछ समय पहले इस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी तथा एक दूसरे से प्यार भी करने लगे थे। बाद में मुझे पता चला कि मृतका के सम्बन्ध अन्य लड़कों से भी है। डॉक्टर समरीन मुझसे शादी के लिए दबाब बना रही थी।

आरोपी गौसे आलम ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मैं उससे शादी नही करना चाहता था तथा उससे पीछा छुडाना चाहता था, मैने अपने साथी को यह सारी बात बतायी और दिनांक 24 अगस्त 2025 को मैंने मोबाईल से डॉक्टर समरीन से बात कर, उसे बिलारी बुला लिया था वहां से अपाची मोटर साईकिल से उसे कुन्दरकी की ओर ले गया। जहां कुन्दरकी बाईपास पर मेरा साथी पहले से ही मेरे बताये अनुसार खड़ा मिला।

आरोपी गौसे आलम ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि हम तीनों कुन्दरकी बाईपास से जैतपुर पट्टी के सामने से नहटौरा की ओर जा रही सड़क से रेलवे लाईन के पास पहुँचे जहाँ मोटर खड़ी कर, ईख के खेत में ले जाकर हम दोनो ने डॉक्टर समरीन की गला दबाकर हत्या कर दी तथा उसके शव को ईख के खेत में अन्दर छिपा दिया था तथा मृतका के मोबाईल व सिम तोड़कर तथा पर्स को जैतवाड़ा नदी में बहते पानी में फेक दिया थे। फिर हम दोनों ट्रक पर बाहर चले गये थे।

आरोपी गौसे आलम ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि 30 अगस्त 2025 को डॉक्टर समरीन के पिता मुझे तेवरखास के पास मिले थे, जो मुझसे अपनी पुत्री के बारे में पूछ रहे थे, क्योंकि मृतका के घर वालो को हमारे प्रेम प्रसंग के बारे में पहले से ही पता था। इसलिये मैंने उन्हे सारी सच्चाई बता दी। मालूम हो कि डॉक्टर समरीन भी डिग्रीधारी नहीं, बल्कि स्वयंभू डॉक्टर थी।

। जिसके फलस्वरूप मुखबिर की सूचना पर दिनांक 30.08.2025 की रात्रि को गठित टीम द्वारा आरोपी गौसे आलम पुत्र राहत जान नि०ग्रा० चकफाजलपुर थाना कुन्दरकी जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया। अभि० गौसे आलम की निशांदेही पर मृतका का शव थाना कुन्दरकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम रूपपुर में एक व्यक्ति के ईख के खेत से बरामद किया गया।

error: Content is protected !!