Kundarki के BJP MLA Ramveer Singh का Punjabi Samaj ने किया अभिनंदन


लव इंडिया, मुरादाबाद। पंजाबी संगठन उत्तर प्रदेश द्वारा आज शाम 6 बजे होटल सेंटर सिविल लाइन में विधायक रामवीर सिंह जी का पंजाबी समाज द्वारा अभिनंदन का कार्यक्रम पंजाबी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम को विधिवत तरीके से पंजाबी समाज के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र अरोड़ा द्वारा समाज के लोगों को आमंत्रित करके रामवीर सिंह विधायक को भगवा शाल और तिलक लगा करके फुल महिलाएं पहना करके पदाधिकारी ने अभिनंदन किया।

पंजाबी समाज में उनके साथ हर समय खड़े रहने का आश्वासन दिया। रामवीर सिंह विधायक द्वारा पंजाबी समाज को धन्यवाद करते हुए पंजाबी समाज के साथ हर तरह की समस्याओं के लिए लड़ने का उनके द्वारा सम्मान करने के लिए हृदय से धन्यवाद दिया। वह भविष्य में जिस जगह भी पंजाबी समाज की आवश्यकता होगी। उसे जगह उन्होंने कहा कि उनका भाई रामवीर सिंह उनके साथ खड़ा हुआ मिलेगा।

आज कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंजाबी समाज के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र अरोड़ा माननीय नरेंद्र सिक्का सुमित कटयाल मनोज गुप्ता सरदार गुरविंदर सिंह सुनील सिक्का नीतू डोडा भारत अरोरा उमेश भाटिया विशाल छाबड़ा सोनू मंडोला सरदार गुरबीर दुआ आदि ने भाग लिया