सरकारी गौशाला में गौवंश की मौतों पर भड़की अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

लव इंडिया, मुरादाबाद। ग्राम भटवाली स्थित सरकारी निराश्रित गौशाला में कथित भ्रष्टाचार, बदइंतजामी और लगातार हो रही गौवंश की मौतों को लेकर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद (मेरठ प्रांत, पश्चिम यूपी) के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। बाद में प्रतिनिधिमंडल ने नामित अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कार्रवाई और गौशाला की स्थिति सुधारने की मांग की।



कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन


अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सक्सेना के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ता मुरादाबाद कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रशासन पर गौ संरक्षण में लापरवाही का आरोप लगाया। काफी देर तक प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधिमंडल को नामित अधिकारी से मिलने की अनुमति मिली, जहां उन्होंने विस्तृत ज्ञापन सौंपा।


गौशाला में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप


ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम भटवाली में संचालित अस्थायी निराश्रित गौवंश आश्रय स्थल की देखरेख मोरा की मिलक के ग्राम प्रधान को सौंपी गई है, लेकिन वहां हालात बेहद दयनीय हैं।
परिषद का आरोप है कि सरकार द्वारा भेजे गए धन का सही उपयोग नहीं हो रहा। गौवंश के लिए आवंटित बजट का बहुत कम हिस्सा ही जमीन पर दिखता है। ठंड के कारण लगातार गौवंश की मौतें हो रही हैं। सरकारी पशु चिकित्सक नियमित रूप से निरीक्षण नहीं करते। गौशाला में न तो तिरपाल/झूल हैं और न ही अलाव की व्यवस्था। हरा चारा नहीं मिलता, साफ-सफाई नहीं होती। गंदगी के कारण गौवंश त्वचा रोगों और अन्य बीमारियों से जूझ रहे हैं।


गौशाला गौ संरक्षण की जगह नरक बनी’ – परिषद


राहुल सक्सेना ने कहा कि सरकार ने गौ संरक्षण के लिए यह गौशाला बनाई थी, लेकिन मौजूदा हालात इसे “गौवंश के लिए नरक से भी बदतर” बना रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की। परिषद की प्रमुख मांगें ज्ञापन में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने जिलाधिकारी से निम्न मांगें की हैं।


1️⃣ गौशाला का चार्ज प्रधान से हटाया जाए और भ्रष्टाचार की जांच कर कठोर कार्रवाई हो।
2️⃣ नियुक्त सरकारी डॉक्टर पर कार्रवाई हो, लापरवाही के लिए केस दर्ज किया जाए और उसे हटाया जाए।
3️⃣ गौशाला में हीटर, झूल, पक्का फर्श और स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
4️⃣ गौवंश के लिए नांद में पानी की पाइपलाइन लगाई जाए ताकि नियमित जल आपूर्ति हो सके।
5️⃣ गौशाला का साप्ताहिक निरीक्षण मजिस्ट्रेट और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा किया जाए।


अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने दी चेतावनी
परिषद ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान, अभिषेक श्रीवास्तव रोहित भटनागर भानु प्रताप सिंह अरविंद कुमार वर्मा आवेश वाल्मीकि राकेश कर्ण राकेश सैनी दीपक सिंह आदि शामिल रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!