अधिवक्ताओं के सहयोग से cyber crime को रोक सकेंगे: SSP Satpal Antil

लव इंडिया, मुरादाबाद। 29 अगस्त 2025 को दि बार एसोसिएशन एण्ड लाइब्रेरी के एस पी गुप्ता सभा भवन सभागार मुरादाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल का स्वागत एवं साइबर अपराध टीम के द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दि बार एसोसिएशन एण्ड लाइब्रेरी मुरादाबाद के अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल रहे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह रहे कार्यक्रम का संचालन बार एसोसिएशन एण्ड लाइब्रेरी मुरादाबाद के महासचिव कपिल गुप्ता ने किया। साइबर अपराध पर मुरादाबाद जनपद पुलिस की ओर से साइबर अपराध विशेषज्ञ उप निरीक्षक शिवम तायल व हेड कांस्टेबल प्रशांत ने अधिवक्ताओं के मध्य साइबर क्राइम को लेकर जागरूकता एवं उससे बचाव के लिए उपाय को बताया।

इस अवसर पर बोलते हुए सीओ क्राइम आशीष प्रताप सिंह ने कहा कि अधिवक्ता समाज वह समाज है जिससे लोग अधिक से अधिक जुड़े हुए हैं अगर वह जागरूकता फैलाएंगे तो सारे समाज और समस्त मुरादाबाद जिले में साइबर अपराध की रोकथाम हो सकती है | एसपी सिटी कुमार रणविजय ने कहा कि साइबर क्राइम से वह लोग पीड़ित हैं जो लोग पढ़े लिखे हैं और जो आज सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं हमने आज भी अखबारों में देखा की बहुत से लोग लोगों को भ्रमित करके लाखों रुपए उनसे ठगी कर रहे हैं जिसका एकमात्र उपाय साइबर अपराध के विषय में जागरूकता है।

साइबर अपराध प्रभारी एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज के युग में साइबर अपराध एक बहुत बड़ा मुद्दा है क्योंकि आज आदमी धीरे-धीरे डिजिटाइजेशन की ओर बढ़ रहा है और जैसे-जैसे हम डिजिटाइजेशन की ओर जा रहे हैं वैसे-वैसे हमारे साथ होने वाले अपराध भौतिक अपराध की जगह साइबर अपराध में परिवर्तित होते जा रहे हैं और इसका बचाव केवल और केवल जागरूकता और सतर्कता है।

मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने कहा कि अधिवक्ता समाज हमेशा से सम्मान का पात्र रहा है और जब भी कोई बदलाव आता है। उसमें अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है चाहे आज के युग में लोगों को संवैधानिक अधिकार दिलाने हो या अंग्रेजी शासन काल से आजादी सब में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ऐसे में साइबर अपराध से अगर हम समाज को मुक्त करना चाहते हैं तो वह बिना अधिवक्ताओं के साथ सहयोग के नहीं हो सकता इसीलिए यह कार्यशाला आज अधिवक्ताओं के मध्य आयोजित की गई है जिससे अधिवक्ताओं के माध्यम से बड़े से बड़े स्तर पर हम लोग साइबर अपराध की रोकथाम कर सकें।

कार्यक्रम के अंत में बोलते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता ने कहा आज के युग में अपराध की प्रवृत्ति में परिवर्तन आ रहा है। अपराधी अपडेटेड हो रहे हैं न्यायालय में आने वाले केसो में साइबर अपराध के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। ऐसे में अधिवक्ताओं को और खासकर युवा अधिवक्ताओं को साइबर अपराध के प्रति सजगता के साथ उसमें निपुणता की भी आवश्यकता है और ऐसी कार्यशालाएं सभी अधिवक्ताओं को चाहे, वह वरिष्ठ हो या कनिष्ठ सहयोग करती हैं और उनके कार्य कुशलता में वृद्धि करती हैं और वह आगे भी ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन अधिवक्ताओं के हित में अपने कार्यकाल में करते रहेंगे।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार शर्मा,सुधीर गुप्ता, महेश चंद त्यागी,पूर्व अध्यक्ष प्रभात गोयल आदेश श्रीवास्तव, पूर्व महासचिव राकेश जौहरी,अभिषेक भटनागर बार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंजार हुसैन कनिष्ठ उपाध्यक्ष पुनीत चौहान, सचिन शर्मा, कोषाध्यक्ष अजय बंसल, संयुक्त सचिव जितेंद्र प्रताप सिंह उर्फ जेपी,आवरण अग्रवाल, रमापंत पांडे कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ शिवकुमार गौतम,सुरेश सिंह, आशीष उपाध्याय, कैलाश सिंह, कार्यकारिणी सदस्य कनिष्ठ पंकज शर्मा, सचिन कुमार, फिरोज आलम, अभिनव भट्ट के अलावा रफीक अहमद, अतुल सोती, नरेंद्र सिंह चौहान, गौतम चौधरी,स्वेता गुप्ता, शाइस्ता परवीन, तबस्सुम, नीतू सिंह आदि रहे।

इसके अलावा, मनीष यादव, नरेश कुमार सैनी, राजेश दयाल, त्रिलोकचंद्र दिवाकर, सलीम शहजादे, हाजी मुश्तर अली,विवेक शुक्ला, आबिद हुसैन, आसिफ हुसैन, शादाब हुसैन, शुभम मौर्य, सुमित टंडन, अनुज दुबे, विक्की चंदेल, हेमंत कौशिक, सुरबेंद्र पाल, नदीम अहमद, अमरदीप सिंह, गोपाल द्विवेदी, पुष्प यादव, बचन सिंह, देवेंद्र बिश्नोई, विनोद विकल, विवेक निर्मल, नवनीत शमशेरी, अंकित अग्रवाल, मनोज प्रजापति, संजीव राघव, अतुल माथुर, तंजीम शास्त्री, अजय पाल आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!