Krypton Public School में दो दिवसीय योग प्रतियोगिता

लव इंडिया, मुरादाबाद। जिला योगासन स्पॉट एसोसियेशन के तत्वावधन में दो दिवसीय योग प्रतियोगिता का आयोजन क्रिप्टन पब्लिक स्कूल दिल्ली रोड मुरादाबाद पर संपन्न हुआ। जिसमें लगभग 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी सिटी रहे। केपीएस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सीबी जेटली व एसपी सिटी कुंवर रणविजय सिंह रहे। दो दिवसीय जिला योगासन योग प्रतियोगिता में क्रिप्टन पब्लिक स्कूल में ओवरऑल शील्ड अपने नाम की वही पीएमएस स्कूल को दूसरा और सेंट मैरी स्कूल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

आयोजको के अनुसार बालिका वर्ग की ट्रेडिशनल प्रतिस्पर्धा में व्याख्या गुप्ता परिणीति दीक्षित प्रज्ञा चौहान प्रिया धारीवाल ने अलग-अलग वर्गों में बाजी मारी बालक वर्ग में कनक रणवीर साइकिल पारस केतन आर्य ओं आदि विजेता रहे। जिला योगासन स्पॉट संगठन के अध्यक्ष खिलेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रतियोगिता सकुशल संपन्न हुई ।

पर्यवेक्षक अमित गर्ग सचिव महेंद्र सिंह विश्नोई उपाध्यक्ष अमित तोमर जयपाल सिंह डीके जौहरी डॉक्टर रश्मि व्यास शुभम बिश्नोई का सहयोग प्राप्त हुआ एवं रेफरी के रूप में रोशनी वर्मा कुलदीप सुभाष राय अंतरा आदि का पूर्ण सहयोग मिला। अंत में अध्यक्ष के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया और सभी का हार्दिक धन्यवाद और आभार व्यक्त किया गया।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!