Kriti Foundation of India Trust: सौरभ की हत्या में पत्नी मुस्कान को प्रेमी साहिल संग हो फांसी की सजा

लव इंडिया मुरादाबाद। मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर कीर्ति फाउंडेशन ऑफ इंडिया ट्रस्ट में जिलाधिकारी मुरादाबाद को ज्ञापन दिया।

शनिवार को कीर्ति फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया ट्रस्ट के पदाधिकारी एकत्र होकर मुरादाबाद कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया इस ज्ञापन में ट्रस्ट के सदस्यों ने कहा है कि मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड ने सामाजिक मर्यादाएं तारतार करती हैं क्योंकि सौरव राजपूत की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर की इस हत्याकांड ने यह साबित कर दिया की युवा पीढ़ी पर भ्रष्ट हो रही है और अगर इस मामले में जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई को पूर्ण करते हुए हत्यारोपियों को फांसी की सजा नहीं हुई तो समाज में गलत संदेश जाएगा।


सामाजिक सगंठन कृति फाउण्डेशन ऑफ इण्डिया परिवार शासन व प्रशासन को अवगत कराना चाहता है कि, जैसे कि अवगत है कि मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर खाने में नींद की दवा मिलाकर अपने पति सौरम राजपूत की निर्मल हत्या कर शव को टुकडो में बाए कर इम में डाल कर सीमंट से जमा दिया गया जो कि बहुत ही निंदनीय है। कृति फाउण्डेशन इस घटना की धोर गुरुच्या करते हुये फाँसी की सजा की मांग करता है यही मांग क मुस्कान के माता-पिता ने भी की है। शासन व प्रशासन चाहिये की इस प्रकार की सभी घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये सक्त से सक्त कानून बनाना चाहिये, जिससे कि इस प्रकार के अपर्याधयों को जल्द से जल्द फासी हो, जिससे कि अपराधियों में भय उत्पन्न होगा और इस प्रकार की घटनाओ मे कमी आ सकेगी।
आपसे अनुरोध है,कि इस घटना को सज्ञान में लेते हुये सरिस राजपूत व उनके परिवार को इसाफ दिलाने का कृत्या करे।

error: Content is protected !!