किसान आंदोलन की 5 वीं वर्षगांठ पर मुरादाबाद में जोरदार प्रदर्शन, 9 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

👉 केंद्र सरकार के अधूरे वादों, एमएसपी कानून और भूमि अधिग्रहण के मुद्दों पर उठाई आवाज

मुरादाबाद में किसान आंदोलन की पांचवीं वर्षगांठ पर संयुक्त किसान मोर्चा ने जिला मुख्यालय पर सभा कर 9 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। एमएसपी कानून, बिजली संशोधन बिल और जमीन अधिग्रहण जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा।


वर्षगांठ पर देशव्यापी कार्यक्रम

मुरादाबाद में 26 नवंबर को किसान आंदोलन की पांचवीं वर्षगांठ पर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर व्यापक स्तर पर किसान एकत्र हुए।


जिला मुख्यालय पर हुई सभा

ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन की मुरादाबाद जिला यूनिट ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर सभा कर अपनी बात प्रशासन तक पहुंचाई।


केंद्र सरकार पर अधूरे वादों का आरोप

किसान नेताओं ने कहा कि 2020 के आंदोलन के दौरान सरकार ने कई वादे किए थे, जिनमें से अब तक कोई भी पूरा नहीं हुआ।


एमएसपी गारंटी कानून की मांग

वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने तीन कृषि कानून रद्द करते समय एमएसपी को कानूनी दर्जा देने का आश्वासन दिया था, लेकिन इसे लागू नहीं किया गया।


बिजली संशोधन बिल वापस लेने की अपील

किसानों ने बिजली संशोधन बिल 2022 को किसानों और आम उपभोक्ताओं के लिए हानिकारक बताते हुए इसे वापस लेने की पुरानी मांग दोहराई।


फसल के दाम और कर्ज का मुद्दा

सभा में कहा गया कि फसलों का उचित दाम न मिलने और सरकारी खरीद न होने से किसान लगातार कर्ज में डूबते जा रहे हैं।


भूमि अधिग्रहण पर नाराजगी

वक्ताओं ने बताया कि मुरादाबाद शहर से सटे 11 गांवों की 1250 हेक्टेयर भूमि को जबरन अधिग्रहित कर टाउनशिप बनाने की कोशिश की जा रही है।


मेघा शिवालिक परियोजना का विरोध

किसानों ने कहा कि एमडीए द्वारा मेघा शिवालिक टाउनशिप को आगे बढ़ाया जा रहा है, जबकि प्रभावित ग्रामीण लगातार इसका विरोध कर रहे हैं।


सब्जी विक्रेताओं की आजीविका का सवाल

संयोजक हरकिशोर सिंह एडवोकेट ने बताया कि सभा में कपूर कंपनी से हटाए गए सब्जी विक्रेताओं के पुनर्वास का मुद्दा भी उठा, जिनकी मांग है कि उन्हें नए पुल के नीचे फिर से स्थान दिया जाए।


आंदोलन जारी रखने की घोषणा

अविनाश चंद्र, मोहम्मद गौरी, हरकिशोर सिंह सहित कई पदाधिकारियों ने कहा कि प्रशासन की अनदेखी बर्दाश्त नहीं होगी और संघर्ष जारी रहेगा।


यह लोग भी रहे मौजूद

इस दौरान नेतराम भारती रूबी खान मोहम्मद रिजवान रामकिशोर संतोष कुमार हरकिशोर सिंह एडवोकेट मोहम्मद गौरी एडवोकेट अविनाश चंद्र एडवोकेट हरिश्चंद्र संजीव सैनी नसीम वारसी पूजा सुखदेवी एवं नीलम सक्सेना आदि पदाधिकारी भारी संख्या में मौजूद रहे।

error: Content is protected !!