खदाना में बसपा ने याद किया गया फूलन देवी को

लव इंडिया, मुरादाबाद। सतपाल कश्यप जिला संयोजक बसपा भाईचारा मोर्चा, पूर्व मण्डल प्रभारी के कैम्प कार्यालय कांठ विधानसभा के खदाना गाँव में बहन फूलन देवी 10 अगस्त 1963 – 25 जुलाई 2001 का उनके चित्र पर फूल अर्पित कर उनका 63 वा परिनिर्माण शाहदत दिवस के रूप में मनाया गया।

वक्ताओं ने बताया कि बहन फूलन देवी एक भारतीय राजनीतिक थी, जिन्हें “बैडिट क्वीन “के नाम से भी जाना जाता है उनका जन्म उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव गोहरा का पूर्वा में एक मल्लाह के घर में हुआ था मल्लाह जाति हिन्दू जाति व्यवस्था में सबसे निचले पायदान पर है। मल्लाह शूद्र जाति से होते हैं जो पारंपरिक रूप से मछुआरे के रूप में काम करते थे, विभिन्न लोगों द्वारा यौन शोषण किए जाने के बाद उन्होंने अपने बलात्कारी को दंडित किया और अन्य पिछड़ा वर्ग की नायिका बन गई,बाद में वे राजनीति में शामिल हो गई।

कहा की वर्ष 1996 और 1999 में वह मिर्जापुर से सांसद चुनी गई, 2001 में दिल्ली में उनके आधिकारिक बंगले के बाहर उनकी हत्या कर दी गई थी जातीय उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने वाली महिला क्रांतिकारी व भूतपूर्व लोकसभा सांसद बहन फूलन देवी जी को उनके बलिदान दिवस पर कोटि-कोटि नमन किया गया।

इस अवसर पर सतपाल कश्यप जिला संयोजक भाईचारा मुरादाबाद, चन्द्रपाल सैनी जिला महासचिव मुरादाबाद, निर्मल सिंह सागर एडवोकेट जिलाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी मुरादाबाद, राजेश सागर सदस्य, जिला कार्यकारिणी,करतार सिंह जिला सचिव मुकेश कुमार विधानसभा प्रभारी, ओमप्रकाश कश्यप, तोताराम कश्यप,तुलाराम कश्यप, टीटू कश्यप, कुनाल कश्यप पप्पू कश्यप अनमोल कश्यप, अरविन्द कश्यप, सोमपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!