Government Schools को बंद करके Teachers की भारी कमी को Merge Model से ढकना चाहती है Yogi Government: Congress

लव इंडिया, मुरादाबाद।मुरादाबाद। कलेक्ट्रेट कचहरी परिसर स्तिथ जिला/शहर कांग्रेसजनों ने जिलाध्यक्ष विनोद गुम्बर की अनुपस्थिति में मौहम्मद वसीम कार्यावहक अध्यक्ष तथा महानगर अध्यक्ष हाजी जुनैद इकराम बंटी के नेतृत्व मे प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के 5000 प्राइमरी एवं जूनियर विद्यालयों को मर्ज किए जाने के जनविरोधी निर्णय के विरोध में प्रदर्शन के बाद महानगर अध्यक्ष हाजी जुनेद इकराम बंटी ने राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी मुरादाबाद को पढ़कर सुनाते हुए सौपा गया।

इस मौके पर महानगर अध्यक्ष हाजी जुनैद इकराम बंटी ने इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार पर शिक्षा के अधिकार को कुचलने का आरोप लगाते हुए कहा की प्रदेश में शिक्षा का अधिकार कानून पहले ही कमजोर हो रहा है। अब स्कूल बंद कर देना गरीबों के भविष्य से खिलवाड़ है। हम सरकार को यह कदम वापस लेने के लिए मजबूर करेंगे। आगे कहा की हम समस्त कांग्रेस जन महामहिम राज्यपाल से ज्ञापन के माध्यम से तत्काल हस्तक्षेप कर स्कूल बंदी के फैसले को रद्द करने की मांग करते है।
सरकारी स्कूलों को बंद करके शिक्षकों की भारी कमी को मर्ज मॉडल से ढकना चाहती है। इसको लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया और मांग की है कि स्कूलों को मर्ज नहीं किया जाए।

प्रदर्शन मे अजय सारस्वत सोनी, पूर्व महानगर अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष अनुभव मेहरोत्रा , शिवराज गुर्ज़र, अनुराग शर्मा, अशोक कपूर, फहीम मिर्ज़ा, पार्षद शमशेर अली, भारतीय परवेज़ इस्लाम,नदीमुद्दीन कातिब, रेहान अहमद, मौअज़्ज़म अली पत्रकार, कमर सलीम, , इफ्तिखार मोहम्मद, नदीम अंसारी, अफसर अंसारी, हाजी वसीम,मुशाहिद चौधरी, विवेक कुमार, दानिश सैफी, शकील चौधरी, योगेंद्र सिंह, हकीम अनवर हुसैन, महक वारसी, तबस्सुम, सलमा आगा, नेहा नाज़ एडवोकेट, नोशी एडवोकेट आदि रहे।

इसके अलावा, शरीफ घोसी, एड नेम सिंह,मोहम्मद समी, मोहम्मद आदिल, मुशाहिद चौधरी, नजाकत ठेकेदार, हाजी सगीर सईद,हाजी जुबेर,अफसर खान, दानिश कुरेशी, मुर्सलीन खान, शरद शर्मा, शाह फ़िरोज़ इकरामवादी, शादान, जावेद इकबाल, सगीर सईद,मोहम्मद शकील, सुफियान, समीर, नाजिम परवेज़, मोहम्मद कबीर, सोनी सैफी, जहिम चौधरी, सचिन प्रेमी, मोहम्मद रफी, बब्बन खान साहब, वाहिद सैफी, नितिन शर्मा भी शामिल थे।

उपरोक्त के अलावा शमशेर अली, अनिल गुर्जर, गुड्डे भाई, इरफ़ान, सुहैल परवेज़, अंशुल, काशिफ मुरादाबादी, प्रमोद कौशिक, शिव कुमार, कपिल कुमार, लईक पाशा, राहुल शर्मा, ताज़दार उस्मानी, सिराज अहमद, अंकुश भटनागर, रिज़वान रईस, मोहम्मद अनस, शकील सिद्दीकी, ज़करिया, रफीक, फ़राज़, विनोद शर्मा,शाकिर, इरफ़ान खान अगवानपुरी, अनवर मुमताज़, शंन्नो भाई, सुखविंदर , कृपाल आदि लोग मौजूद रहे।