Gokuldas Hindu Girls College: देश और लोकतंत्र की रक्षा के लिए मतदान के प्रति जागरुक रहे
लव इंडिया, मुरादाबाद। 24 जनवरी 2026 को गोकुलदास हिन्दू गर्ल्स कॉलेज,मुरादाबाद में लोकतंत्र के महापर्व मतदान को सफल एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से “मतदाता जागरूकता अभियान” के अंतर्गत शपथ कराई गई तथा पोस्टर एवं नारा लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सशक्त लोकतंत्र की नींव जागरूक मतदाता ही होते हैं

इन कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं समाज के सभी वर्गों को अपने मताधिकार के महत्व के प्रति जागरूक करना रहा l कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि सशक्त लोकतंत्र की नींव जागरूक मतदाता ही होते हैं।
बिना किसी दबाव के, अपने विवेक के आधार पर मतदान करें
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर चारू मल्होत्रा अपने संदेश में कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि एक नैतिक, सामाजिक और राष्ट्रीय कर्तव्य है। उन्होंने युवाओं से विशेष रूप से अपील की कि वे निर्भीक होकर, बिना किसी दबाव के, अपने विवेक के आधार पर मतदान करें।
संवैधानिक अधिकार नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी

राजनीति विज्ञान प्रभारी प्रो मीनाक्षी शर्मा ने कहा कि “मतदान लोकतंत्र की आत्मा है। यह केवल एक संवैधानिक अधिकार नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी है। प्रत्येक मत एक आवाज़ है, जो देश की दिशा और दशा तय करती है।
लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सक्रिय सहभागिता का संकल्प लिया
कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन रेंजर्स प्रभारी प्रो एकता भाटिया एवं डॉ प्रेमलता कश्यप एवं राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ सविता अग्रवाल एवं श्रीमती शिवानी गुप्ता द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में प्रो अनुराधा सिंह,प्रो किरण त्रिपाठी, प्रो,सीमा अग्रवाल प्रो, वंदना पांडे प्रो,अपर्णा जोशी प्रो सुदेश, प्रो करुणा आनंद,प्रो प्रवीन सैनी,डॉ इंदु सिंह ,डॉ अपर्णा तिवारी, डॉ सीमा मलिक प्रो, सुनीति लता आदि महाविद्यालय परिवार के समस्त सदस्य, एवं छात्राएँ उपस्थित रही, और सभी ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु सक्रिय सहभागिता का संकल्प लिया।

Hello world.