Pitalnagri के विक्रांत का NDA में चयन,Lieutenant बने

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। विश्व विख्यात पीतलनगरी मुरादाबाद के बेटे विक्रांत सक्सेना का एनडीए में चयन हुआ है और लेफ्टिनेंट बन गए हैं। इससे परिवार में खुशी का माहौल है।

मुरादाबाद में पूरे परिवार के साथ लेफ्टिनेंट विक्रांत सक्सेना

महानगर के मझोला थानांतगर्त चाऊ की बस्ती, लाइनपार निवासी कमल कांत सक्सेना बीएसएफ में हैं और छत्तीसगढ़ में तैनात हैं। उनके बेटे विक्रांत सक्सेना ने जलांधर के बीएसएफ सीनियर सेकेंडर स्कूल से इंटर किया और पहले ही प्रयास में वर्ष 2021 में एनडीए में चयन हुआ।

दादी अम्मा के साथ लेफ्टिनेंट विक्रांत सक्सेना

प्रशिक्षण महाराष्ट के पुणे खड़क वासला में हुई। तीन साल के प्रशिक्षण के बाद 2024 में उत्तराखंड के देहरादून में इंडियन आर्मी अकादमी आ गए। जहां विक्रांत सक्सेना ने एक साल की टेनिंग पूरी की और इसी 14 जून को पासआउट हुए और लेफ्टिनेंट बन गए।

माता-पिता के साथ लेफ्टिनेंट विक्रांत सक्सेना


फिलहाल, पहले ही प्रयास में एनडीए में चयन और लेफ्टिनेंट बनने से विक्रांत सक्सेना के ताऊ, चाचा, माता-पिता- बहनों व अन्य परिजनों में खुशी की लहर है और रिश्तेदारों के साथ साथ शुभचिंतक भी बधाइयां देने और मुंह मीठी कराने के लिए आ रहे हैं।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!