Shivsena: भू- माफियाओं को मंदिर पर कब्जा करने से रोका शिव सैनिकों ने

लव इंडिया मुरादाबाद। पंडित नगला क्षेत्र में स्थित एक मंदिर पर भू माफियाओं द्वारा पिछले काफी समय से कब्जा करने की कोशिश की जा रही है, जिसका विरोध शिवसेना {उबठ} लगातार कर रही थी।
आज जब भू माफिया द्वारा जबरन मंदिर पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की गई तो शिव सैनिकों की एक टीम विक्की कश्यप, प्रदीप सिंह और अरुण ठाकुर के नेतृत्व में पहुंची और उनका जबरदस्त विरोध कर मंदिर कबजाने से रोक लिया।

इसके बाद शिव सैनिकों ने थाना कटघर पर इन भू माफियाओं के जमकर प्रदर्शन किया। शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि भाजपा की हिंदूवादी सरकार में कभी भू माफिया अवैध रूप से शमशान भूमि कब जा रहे हैं, तो कभी मंदिर तक कब्जाने निकल रहे हैं।
शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने कहा किअगर इसे जल्द से जल्द पुलिस प्रशासन व शासन द्वारा नहीं रोका गया तो शिवसेना इन भू माफियाओं खिलाफ पूरे जिले में सड़कों पर उतरकर जबरदस्त आंदोलन करेगी।

Hello world.