आंवला में स्थित महाभारत कालीन लीलौर झील का किया निरीक्षण



लव इंडिया, बरेली। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने तहसील आंवला में स्थित महाभारत कालीन लीलौर झील का निरीक्षण किया कर उसके सौंदर्यकरण के निर्देश देकर पौधारोपण भी किया।

लीलोर झील निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने झील के किनारे पौधे लगाने तथा झील में वाटर रीचार्ज सिस्टम लगाने की बात कही जिससे कि लगातार झील में पानी आता रहे। साथ ही इस झील की साफ- सफाई समय-समय पर अवश्य कराने, झील को और अधिक सुन्दर तथा आकर्षक बनाने के निर्देश दिए । इसमें सौन्दर्यकरण का जो भी कार्य करा जाये उसकी गुणवत्ता उचित रखी जाए। सभी कार्यों हेतु इन्सटीमेट बनाकर तैयार किये जाये। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई जगहो पर झील का बांध कटा हुआ है जिस पर उपजिलाधिकारी को इस बांध कार्य को कराने के निर्देश दिए गए।


निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गांव में जल जीवन मिशन का कार्य जिन जगहाे पर हुआ है वहां पर सड़कें टूटी हुई है जिस पर उपजिलाधिकारी आंवला को निर्देश दिये गए कि संबंधित के माध्यम से शीघ्र सड़क सही करायी जाये।
ग्रामीणाे ने जिलाधिकारी के समक्ष निराश्रित गौवंशो की समस्या रखी जो आये दिन फसलों का नुकसान करती रहती है जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी आंवला को निर्देश दिये कि मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से वार्ता कर गौवंशो को गौशाला में आश्रय दिया जाए जिससे कि किसानों की फसल का नुकसान न हो।


इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा गांव में पौधारोपण किया गया तथा ग्रामीणों से अपील की गयी कि इसे लगातार पानी देते रहे जिससे कि यह फल दे सके।.इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, नगर आयुक्त संजीव मौर्य, उपजिलाधिकारी नहने राम सहित समस्त ग्रामीणवासी उपस्थित रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!