पुष्पेंद्र वर्णवाल स्मृति न्यास, मुरादाबाद – काव्यांजलि एवं सम्मान समारोह

पुष्पेंद्र वर्णवाल स्मृति न्यास, मुरादाबाद के तत्वावधान में काव्यांजलि एवं सम्मान समारोह 16 नवंबर को मुरादाबाद में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी पुष्पेंद्र वर्णवाल स्मृति न्यास, मुरादाबाद के संस्थापक/संयोजक व वीर रस के गीतकार पंडित रवि शंकर चतुर्वेदी ने दी।

*समारोह की मुख्य जानकारी*

– *तारीख:* 16 नवंबर 2025

– *स्थान:* यादव धर्मशाला, कंजरी सराय, मुरादाबाद

– *समय:* दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक

– *आभारी:* पुष्पेंद्र वर्णवाल स्मृति न्यास, मुरादाबाद

*कार्यक्रम की रूपरेखा*


1. काव्यांजलि – मुरादाबाद जिले के 30 से अधिक कवियों की रचनाएँ

2. सम्मान समारोह – हास्य कवि सुरेंद्र नाथ शर्मा (फक्कड़ मुरादाबादी) और साहित्यकार विवेक निर्मल को सम्मानित किया जाएगा

3. समापन के बाद जलपान की व्यवस्था

*अपील*
पंडित रवि शंकर चतुर्वेदी ने कविता प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की है।

error: Content is protected !!