Varshney Welfare Committee: करवा चौथ की क्वीन बनीं रश्मि वार्ष्णेय

लव इंडिया, संभल। वार्ष्णेय वेलफेयर समिति के तत्वाधान में करवा चौथ का आयोजन लक्ष्मी वार्ष्णेय के निवास पर मनाया गया, जिसमें रश्मि वार्ष्णेय करवा चौथ की क्वीन चुनी गई।

करवा चौथ के इस कार्यक्रम में वार्ष्णेय वेलफेयर समिति की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रोग्राम में कई तरह के गेम खिलाए गए जिसमें रेखा मोना नीलिमा बॉबी पारुल अंजलि खुशबू पूजा प्रिया आरती नेहा वर्षा विनीता ने पूर्ण रूप से योगदान दिया इस दौरान समिति की सभी पदाधिकारी महिलाएं उपस्थिति रहीं।

error: Content is protected !!