All India Kshatriya Mahasabha ने सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला फूंका

लव इंडिया, मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विवाद गहरा गया है क्योंकि सुमन ने संसद में कहा था कि राणा सांगा ने देश के साथ गद्दारी की थी और उन्होंने ही मुगल शासक बाबर को भारत पर हमला करने के लिए आमंत्रित किया था। इस बयान से भाजपा समेत कई राजनीतिक दलों में नाराजगी देखी जा रही है।

इसी को लेकर मंगलवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता महाराणा प्रताप चौक पर एकत्र हुए सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला होगा इस दौरान भक्तों ने कहा कि सपा के इस नेता में दैत्य गुरु शुक्राचार्य की आत्मा घुस गई है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि “इतिहास का पुनर्लेखन किया जाए और सत्य को उजागर किया जाए।

इस दौरान, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह, प्रदेश मंत्री ठाकुर अशोक कुमार सिंह,युवा जिला अध्यक्ष अनित ठाकुर, पूर्व जिला अध्यक्ष भवनीश सेंगर, राशु ठाकुर व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।