कुछ राष्ट्र विरोधी ताकते Constitution और Democracy को कमजोर करना चाहती हैं

लव इंडिया मुरादाबाद। लिटिल एंजिल्स पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन किया गया। प्रबंधक मुसर्रत हफीज ने किया ध्वजारोहण छात्र छात्राओं ने देशा प्रेम एवं राष्ट्र भक्ति के अनेक कार्यक्रम पलत किए। लिटिल संजिन्स पब्लिक स्कूल, कानूनगोयान 76 के गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया।

इस अवसर पर प्रबंधक मुसर्रत हफीज, एडवोकेट मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए तथा हवजारोहण किया। हवजारोहण एवं राष्ट्र‌गान के पश्चात देश प्रेभ एवं शब्द अक्ति के मकिन्तों गगन चुम्बी नारों से सारा विद्यालय परिसर गूंज उठा। इसके पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं में क्षेत्र में प्रभात फेरी भी निकाली।


दूसरे वरण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें देश भक्ति के अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इन्ही कार्यक्रमों में ‘अनेकता में एकता’ नामक प्रस्तुति बेहर पसंद की गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुसर्रत हफीज़, एडवोकेट ने भारतीय संविधान पर विस्तार से रोशनी डाली। हफीज ने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस सदैव से ही महत्वपूर्ण है परनु मौजूदा समय में कुछ राष्ट्र विरोधी ताकते संविधान एवं लोकतंत्र को कमजोर करना चाहती है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुठ समरीन जावेर, समन नकवी, रूची रस्तोगी, देवी रेहाना, कुण् हुना तूबा हसनैन, तथा मोहम्मद फाजिल हे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!