UP Pharmacy Council का चेयरमैन निर्वाचित होने पर संदीप बड़ोला का नगर आगमन पर भव्य जुलूस और अभिनंदन

लव इंडिया, मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के चेयरमैन पद पर निर्वाचित होने के बाद प्रथम बार नगर आगमन पर राज्य कर्मचारियों द्वारा एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा अंबेडकर पार्क पर एकत्रित होकर उनका भव्य स्वागत किया। अंबेडकर पार्क से होते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय एवं जिला चिकित्सालय परिसर में जुलूस निकालकर स्वागत किया।

नर्सिंग मेस जिला चिकित्सालय मुरादाबाद में आयोजित सभा में विभिन्न वक्ताओं ने संदीप बडोला के राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि सही मायने में संदीप बडोला जी प्रदेश के कर्मचारियों के लिए हमेशा संघर्ष करते हैं और पूरे हिंदुस्तान के कर्मचारी उनसे बहुत स्नेह रखते हैं। यही कारण है कि वह विभिन्न संगठनों के चुनाव में हमेशा विजयी होते हैं। सभी कर्मचारी नेताओं ने उनका स्वागत करते हुए उनको शुभकामनाएं प्रेषित करें।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के नवनिर्वाचित चेयरमैन संदीप बडोला ने कहा कि कर्मचारियों के स्नेह व आशीर्वाद की बदौलत ही आज यह उपलब्धि मुझे मिली है ।उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष पद का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। फार्मेसी समाज को उन्नति के रास्ते पर ले जाएंगे और जो पहचान उत्तर प्रदेश में फार्मेसी को मिलनी चाहिए उसको वह पहचान दिलवाई जाएगी।उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश में फार्मेसी प्रैक्टिस रेगुलेशन 2015 लागू करवाना उनकी प्राथमिकता होगी।

कहा कि प्रदेश की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं में जहां फार्मासिस्टों के पद नहीं है उन योजना में फार्मासिस्टों के पदों का सृजन कराना प्राथमिकता होगी और फार्मेसी काउंसिल का स्वरूप इस तरह बनाया जाएगा कि वहां रजिस्ट्रेशन करने वाले सदस्य को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े । प्रदेश में डिप्लोमा और डिग्री धारी फार्मासिस्टों को अपडेट करने के लिए जनपद स्तर पर समय समय पर प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे।

उन्होंने कहा सबको साथ लेकर उन्नति के रास्ते पर आगे बढ़ा जाएगा एवं प्रदेश में फार्मेसी को उचित सम्मान दिलाया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के मंडलीय सचिव हेमंत चौधरी ने किया । कार्यक्रम में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष निश्चल भटनागर ,जिलाध्यक्ष पाकेश गुप्ता ,स्टाफ नर्सिंग एसोसिएशन की अध्यक्ष पूनम मैसी,महिला स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की अध्यक्ष लीला सुगरा आदि रहे।

उपरोक्तके अलावा, जिला मंत्री रीना राही, सेल टैक्स कर्मचारी संगठन के मंडल अध्यक्ष राजीव पाल ,सेल टैक्स कर्मचारी संगठन के कर्मचारी नेता एवं वेब ग्रीन रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी के मंत्री मनोज तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष केदार मुरारी, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के प्रदेश महामंत्री वृंदावन दोहरे, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शेखर, मंत्री सुशील, संविदा आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष योगेश तिवारी ,मंत्री महेश,वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमा, उपाध्यक्ष निशा मैसी, संविदा कर्मचारी संघ के जिला महामंत्री विपिन भट्ट, विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी ,मानस खंड संस्था के पदाधिकारी एवं सैकड़ो कर्मचारी शामिल रहे।