Gokuldas Hindu Girls College : एक दिवसीय शिविर युवा के लिए, मकसद स्वच्छता ही सेवा

मुरादाबाद। गोकुलदास हिन्दू गर्ल्स कॉलेज की प्रथम इकाई द्वारा उत्तर प्रदेश शासन एवं भारत सरकार द्वारा निर्धारित विषय वस्तु कौशल विकास हेतु युवा को ध्यान में रखते हुए प्रथम एकदिवसीय शिविर स्वच्छता ही सेवा के रूप में मनाया गया।

शिविर का प्रारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके तत्पश्चात लक्ष्य गीत प्रस्तुत करके किया गया। प्रथम सत्र में स्वयंसेविकाओं ने लालबाग स्थित घोसी की गली में घर घर जाकर लोगों को स्वच्छता का महत्व बताया और अपने आसपास सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। स्वच्छता अभियान से सम्बन्धित नारे के साथ स्वयंसेविकाओं ने रैली निकाली, जिसका शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो चारु मेहरोत्रा ने किया।

अपने उद्बोधन में उन्होंने सर्वप्रथम राष्टीय सेवा योजना के महत्व के विषय में बस्ती के लोगों तथा स्वयंसेविकाओं को बताया उन्होंने कहा कि राष्टीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं में समाज सेवा, नेतृत्व क्षमता, और राष्ट्र निर्माण की भावना को प्रोत्साहित करना है। इसके जरिए हम सामाजिक समस्याओं को समझते हैं, सामुदायिक विकास में योगदान देते हैं और अपने व्यक्तित्व का विकास करते हैं। राष्टीय सेवा योजना हमें सिखाता है कि हम अपने छोटे-छोटे प्रयासों से समाज और देश में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। आज स्वयंसेविकाएं इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए स्वच्छता अभियान चला रही हैं आप सब भी अपने आसपास का क्षेत्र स्वच्छ रखें क्योंकि अगर हमारे आसपास सफाई रहती हैं तो हम भी स्वस्थ रहते हैं।

महाविद्यालय की उपप्राचार्या प्रो अंजना दास ने स्वयंसेविकाओं का उत्साह बढ़ाया और उन्हें शिविर की सफलता के लिए बधाई दी। शिविर का संयोजन और आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रेनू शर्मा द्वारा किया तथा डॉ. सविता अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। शिविर में बस्ती के बच्चों के साथ मिलकर स्वयंसेविकाओं ने आसपास में सफाई अभियान चलाया। गौसिया, शारफा , आफरीन, निदा, नीहा व समस्त स्वयंसेविकाओं ने शिविर मे बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!