मुझे पीने का शौक नहीं, पीता हूं गम भुलाने को…जैसे पुराने गीतों पर मुरादाबाद का दिल जीत ले गए प्लेबैक सिंगर शब्बीर कुमार

लव इंडिया, मुरादाबाद। सिविल लाइंस स्थित कंपनी बाग जिगर मंच पर एक शाम जॉनी मुरादाबादी के नाम कार्यक्रम…में मशहूर प्लेबैक सिंगर शब्बीर कुमार ने अपनी आवाज से मुरादाबाद के लोगों को दीवाना दिया और पुराने यादगार गीतों पर खूब तालियां बटोरीं।


आवाज की दुनिया के सफल जादूगर के नाम से मशहूर मरहूम जॉनी मुरादाबादी की याद में एक म्यूजिकल नाइट का आयोजन, अरशद जॉनी के द्वारा, किया गया। इस म्यूजिकल लाइट के मुख्य अतिथि, कुंदरकी से विधायक ठाकुर रामवीर सिंह पुत्र विक्की ठाकुर,, सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता अमजद सलीम रहे।


कार्यक्रम की शुरुआत सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता अमजद सलीम, कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह के पुत्र विक्की ठाकुर , कार्यक्रम संयोजक अरशद जॉनी, प्रदीप शर्मा, सीकर भारी राहुल शर्मा,द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।


जिगर मंच पर पहुंचे शब्बीर कुमार ने अपनी मधुर और दिलकश आवाज में, पर्वतों से आज मैं टकरा गया ,तुमने दी आवाज को लो मैं आ गया, मुझे पीने का शौक नहीं, पीता हूं गम भुलाने को, जब हम जवां होंगे, जाने कहां होंगे, सुनाएं, जिसको सुनकर पंडाल में मौजूद सैकड़ो लोगों ने तालियां बचाकर शब्बीर कुमार का उत्साहवर्धन किया।



मंच पर मशहूर प्लेबैक सिंगर शब्बीर कुमार से पूर्व, अनुष्का शर्मा,मोहम्मद इस्लाम,शोभी हुसैन,तारीख किशोर, बिल्लू वारसी,जॉनी मुरादाबादी साहब की याद में, अपनी सुरीली आवाज में नगमे पेश किया।कार्यक्रम का संचालन, रिचा शर्मा ने किया।


इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि, प्रदीप शर्मा, डॉ रईस आगा, सुनील कुमार शर्मा, राजू भाई अंबेडकर रहे। इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहता खान, मेहराज हुसैन, रूमान अरशद, सलमान अरशद, के अलावा शहर अमन कमेटी के संस्थापक अध्यक्ष इरशाद हुसैन और उनकी टीम का रहा।

One thought on “मुझे पीने का शौक नहीं, पीता हूं गम भुलाने को…जैसे पुराने गीतों पर मुरादाबाद का दिल जीत ले गए प्लेबैक सिंगर शब्बीर कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!