Jeevika Bachao Sanrakshan Samiti: कंपनी बाग में ठेले- खोमचे वालों को नहीं होने दिया जा रहा खड़ा, बुधवार को DM Office पर प्रदर्शन

लव इंडिया, मुरादाबाद। 6 मई 2025 को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत कंपनी बाग गाँधी मूर्ति पर जीविका बचाओ आन्दोलन समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सोनिका सक्सेना ने की तथा संचालन शहजाद अली ने किया। बैठक में कम्पनी बाग में ठेले- खोमचे वालों का नगर निगम की प्रर्वतन दल द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न व मारपीट का मुद्दा उठाया गया। तथा निगम द्वारा कम्पनी बाग में भारी-भरकम शुल्क लगाने की भी आलोचना की गई।

कहा कि इससे कंपनी बाग में आने वालों में भारी कमी आएगी और ठेले खोमचे वाले भी घट गए हैं। बैठक में निगम द्वारा ठेले वालों को मारने व उन्हें ठेला खोमचा न लगाने देने की आलोचना की और इसके खिलाफ जोरदार आन्दोलन करन की घोषणा गयी। वक्ताओं ने कहा कि हम उत्पीड़न किसी भी कीमत पर सहन नही करेंगे। कल सात मई को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जायेगा। पिछले 40-50 वर्षों से ठेले लगाकर जीविका चला रहे हैं। अब मारपीट की जा रही है। नगर आपुक के आश्वासन के बाद भी कम्पनी बाग में ठेले नहीं लगने दिये जा रहे हैं। इसके खिलाफ आन्दोलन तेज किया जायेगा।

समिति को मजबूत करने व आन्दोलन को गति देने के लिए सर्व सम्मति से समिति की कम्पनी बाग शाखा का गठन किया गया। जिसमें सोनिका सक्सैना को अअध्यक्ष व शहजाद अली को सचिव व 16 सदस्य चुन गए। समिति के जिला अध्यक्ष हर किशोर सिंह ने कहा कि किसी भी ठेले-खोमचे वाले का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शहर के ठेले वाले बड़े आन्दोलन के लिए तैयार रहे। बैठक में श्याम सुन्दर, हरकिशोर सिंह, महेश सिहं, सोविका सक्सेना शहजाद संदीप दानिश, हितेश, सुभाष, रूम लाल बविता देवी, जितेंद्र, छत्रपाल कृष्णा, हरस्वरूप नाजिम टी तमाम ठेले खोमचे वाले उपस्थित रहे।