Shiv Sena: पीतल नगरी की 150 महिलाएं बन गई भवानी

लव इंडिया, मुरादाबाद। आज पीतल नगरी क्षेत्र में भवानी सेना द्वारा एक सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में डेढ़ सौ महिलाओं को भवानी सेना की सदस्यता ग्रहण कराई गई।

शिवसेना जिला प्रमुख ने कहा कि भवानी सेना को मुरादाबाद में मजबूत कर महिलाओं का सशक्तिकरण शिवसेना करेगी। सम्मेलन में भवानी सेना की महिलाओं को प्रत्येक घर से नए बालकों को हिंदू धर्म व संस्कृति के प्रति जागरूक कर संकल्पबद्ध कर आगे बढ़ाने का कार्य सोंपा गया।

जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि शिवसेना भारतीय धर्म व संस्कृति को मजबूत करने के लिए आने वाले समय में धर्म सभा करेगी और 22 तारीख को रामलाल की जन्मोत्सव पर शिवसेना की विभिन्न इकाइयां भवानी सेना, विद्यार्थी सेना इत्यादि जगह-जगह जबरदस्त कार्यक्रम भी करेंगी।

सम्मेलन में मुख्य रूप से वीरेंद्र अरोड़ा, कमल सिंह राव, मुदित उपाध्याय, मधुबाला कश्यप, शिबू पांडे,अरुण ठाकुर, राजीव राठौर, राजपाल,जितेंद्र पासी,विक्की कश्यप,प्रदीप ठाकुर,आकाश कुमार,महेश कुमार आदि मौजूद रहे।

One thought on “Shiv Sena: पीतल नगरी की 150 महिलाएं बन गई भवानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!