Bharat Raksha Sena: सामाजिक व उत्कृष्ट कार्यों के लिए डॉ. अनुज अग्रवाल सम्मानित

लव इंडिया, मुरादाबाद। सामाजिक, निर्भीक, गैर राजनीतिक संस्था भारत रक्षा सेना ने एम.डी.ए. स्थित साईं मंदिर रोड पर एक रेस्टोरेंट के हॉल में राजकीय इंटर कॉलेज सलेमपुर के प्रधानाचार्य डॉ. अनुज अग्रवाल को शिक्षा, सामाजिक, धार्मिक, हर दुःख -सुख में साथ देने के लिए सम्मानित किया गया।


सम्मान भारत रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, अर्द्ध मोनी आचार्य धीरशांत दास, स्वतंत्रता सेनानी धवल दीक्षित, आर्य समाज के रमेश सिंह आर्य, समाजसेवी शिक्षिका सरिता यादव ने पगड़ी, पटका, बैज लगाकर हार्दिक अभिनन्दन एवं सम्मानित किया।
सम्मान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भारत रक्षा सेना धर्मेंद्र यादव ने बताया डॉ अनुज अग्रवाल को अमृत नागर पुरस्कार द्वारा सम्मानित होने पर उन्होंने महानगर का नाम गौरवान्वित किया है। उनके समाजिक, धार्मिक एवं उत्कृष्ट कार्यों की जितनी भी सराहना की जाये वह कम है।वह खुद सोशल फाउंडेशन मुरादाबाद के संयोजक हैं। उनके द्वारा किये गए कार्य गरीबों को भोजन वितरण करना कुष्ठ आश्रम, वृद्ध आश्रम आदि स्थानों पर भोजन ,कंबल,अलाव आदि की व्यवस्था करते रहते हैं। हर संस्था का सहयोग करना हिदुत्व के प्रेमी हैं लेकिन सभी धर्मों का सम्मान करते भंडारो मे सहयोग करना उनके बारे इतना ही बहुत है. तुम्हारी बातें तुम्हारे व्यक्तित्व को दर्शाएगी, तुम्हारी उपलब्धियां ही तुम्हारी असली पहचान बताएंगी।


स्वतंत्रता सेनानी धवल दीक्षित ने कहा डॉ.अनुज अग्रवाल उत्सव मे मिले या न मिले आपातकाल मे जरूर मिलते हैं. उनकी देशभक्ति, धार्मिक समाजिक रैलीयों मे भागेदारी सराहनीय है। अर्द्ध मोनी आचार्य धीरशांत दास ने कहा उनका व्यक्तित्व युवा वर्ग को प्रोत्साहित करता है बुजुर्गो एवं गरीब लोगों की वह चलते फिरते मदद करते हैं। रमेश सिंह आर्य ने कहा शिक्षा,धर्म के कार्यों में बढ़ चढ़ कर भागेदारी करना उनकी उन्नति की पहचान है।


कार्यक्रम में भारत रक्षा सेना प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, आचार्य धीरशांत दास, धवल दीक्षित, सरिता यादव, निमित जायसवाल, नरेंद्र सुमन, इंद्रजीत शर्मा, दानिश मिर्जा, लुकमान खान, नरेश श्रीमाली, यथार्थ किशोर, आदित्य वीर शास्त्री, अनुज पुरषोत्तम, संजय प्रजापति,अचल जैन आदि मुख्य थे।

error: Content is protected !!