apprenticeship fair में ITI के 21 युवाओं को Job

मुरादाबाद। राजकीय आईटीआई में अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन का आयोजन किया गया। 21 अभ्यर्थियों का चयन राजकीय आईटीआई में अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों व कंपनियों ने प्रतिभाग किया। इस मेले में विद्युत विभाग मुरादाबाद, सिंचाई विभाग मुरादाबाद, टाटा मोटर्स लिमिटेड पंतनगर एवं डिक्शन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड नोएडा के एचआर प्रतिनिधियों द्वारा कुल 172 प्रशिक्षार्थियों का साक्षात्कार लिया गया।
साक्षात्कार प्रक्रिया के उपरांत 60 रिक्तियों के सापेक्ष 21 प्रशिक्षार्थियों का चयन किया गया।

चयनित अभ्यर्थियों को मुख्य अतिथि एवं मुरादाबाद कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित कर सम्मानित किया। इस अवसर पर राजकीय आईटीआई मुरादाबाद के नोडल प्रधानाचार्य संजीव कुमार जैन, जिला समन्वयक, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन अमर कौशल एवं संस्थान का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। अप्रेन्टिसशिप मेले के सफल आयोजन से युवाओं को औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं। चयनित प्रशिक्षार्थियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।