Innerwheel Sambhal City: डॉ. मोहसिना अध्यक्ष और सोनिया सचिव



लव इंडिया, संभल। 24 जून 2025 को डॉ. मोहसिना के आवास पर इनरव्हील संभल सिटी के तत्वाधान में आगामी वार्षिक कार्यकारिणी 2025-26 का गठन किया गया। इस अवसर पर सर्वसम्मति से डॉ. मोहसिना शहजाद को अध्यक्ष, डॉ. नेहा मलय को उपाध्यक्ष, श्रीमती सोनिया नागपाल को सचिव और श्रीमती गुंजा गुप्ता को कोषाध्यक्ष के पद पर चयनित किया गया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. मोहसिना शहजाद ने अपनी आगामी कार्यकारिणी में डॉ. निधि सक्सैना, डॉ. ललिता अग्रवाल, अंकिता गर्ग, गरिमा गोयल, अदिति गर्ग, नेहा तन्मय, स्वाति रस्तोगी, शुभांगी रस्तोगी, रूबी गुप्ता.साक्षी भनडूला , पारुल सिंघल आदि को शामिल किया है।

इस मीटिंग में इनरव्हील क्लब संभल सिटी के सभी सम्मानित एवं सीनियर पदाधिकारी शामिल रहे। उन्होंने आगामी वर्ष में विभिन्न समाज सेवा कार्य करने का संकल्प लिया, जिनमें शामिल हैं- वृक्षारोपण, स्वास्थ्य शिविर, डॉक्टर्स डे सेलिब्रेशन, बच्चों का निःशुल्क चेकअप, महिलाओं का चेकअप, विशेष आयोजन, बच्चों को स्टेशनरी देना, एक गाँव और स्कूल को गोद लेना, उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए महापुरुषों की जयंती मनाना, वृद्धाश्रम एवं अनाथ आश्रम में आवश्यक सामान पहुँचाना, पूरे वर्ष के सभी त्योहार।

इनरव्हील क्लब संभल सिटी समाज सेवा के कार्यों में निरंतर आगे बढ़ता रहेगा और अपने आगामी वर्ष में इन कार्यों को सफलतापूर्वक संपन्न करने का प्रयास करेगा।