Inner Wheel Club Mbd East: स्वेटर वितरण और सम्मान समारोह, बच्चों व महिलाओं में उत्साह दिखा

लव इंडिया मुरादाबाद। इनरव्हील क्लब मुरादाबाद ईस्ट ने आज सेवा, सम्मान और सामाजिक सरोकारों से भरे दो प्रमुख कार्यक्रमों का आयोजन किया। छात्राओं में स्वेटर वितरण और फिर क्लब सदस्यों के सम्मान समारोह ने पूरे दिन शहर में उत्साह और अपनत्व का माहौल बनाया।


स्वेटर वितरण कार्यक्रम में छात्राओं के चेहरे खिले

क्लब द्वारा पहला कार्यक्रम दिव्या सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन शालिनी गुप्ता ने छात्राओं को स्वेटर वितरित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार शर्मा ने क्लब के सामाजिक कार्यों की सराहना की और कहा कि क्लब अध्यक्ष वीना रस्तोगी के नेतृत्व में समाजसेवी गतिविधियाँ प्रभावी रूप से आगे बढ़ रही हैं।


क्लब की पहल बच्चों के लिए प्रेरणा

विद्यालय प्रशासन ने कहा कि इनरव्हील क्लब का यह प्रयास न केवल बच्चियों को सहूलियत देता है, बल्कि समाज में जागरूकता का भी संदेश देता है।
कार्यक्रम के दौरान बच्चियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।


शाम में मानसरोवर पैराडाइज होटल में भव्य सम्मान समारोह

स्वेटर वितरण के बाद शाम को क्लब ने मानसरोवर पैराडाइज होटल में एक शानदार सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन शालिनी गुप्ता का जबरदस्त स्वागत किया गया।


उष्म स्वागत और ‘फूलों की छांव’ से सम्मान

समारोह का शुभारंभ पुनीता और सविता द्वारा स्वागत गीत से हुआ।
अतिथियों का ‘फूलों की छांव’ यानी फूलों की चादर से स्वागत अलका विश्नोई, सुषभ सिंह, नीति मेहरोत्रा और दीपमाला ने किया।


इनरव्हील प्रेयर ने माहौल को आध्यात्मिक बनाया

सीमा आरसी अग्रवाल ने डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन का परिचय वाचन किया।
इसके बाद छमा गोयल, सपना अग्रवाल और चित्रा अग्रवाल द्वारा इनरव्हील प्रेयर प्रस्तुत की गई, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और अनुशासन दोनों और मजबूत हुए।


क्लब सदस्यों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां

मनोरंजक और ज्ञानवर्धक प्रस्तुतियों ने समारोह को जीवंत बना दिया।
प्राची दीक्षित ने मनमोहक वेलकम डांस किया, वहीं डॉ. लता चंद्रा और उनकी टीम ने ‘ऑरेंज द वर्ल्ड’ थीम पर महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण पर आधारित प्रभावशाली स्किट प्रस्तुत की।


डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन पर कविता ने सबका दिल जीता

सरिता लाल द्वारा शालिनी गुप्ता पर लिखी भावपूर्ण कविता ने उपस्थित लोगों को भावुक कर दिया और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा गया।


क्लब अध्यक्ष ने व्यक्त किया आभार

अंत में क्लब अध्यक्ष वीना रस्तोगी ने कहा कि क्लब का उद्देश्य सिर्फ सामाजिक सेवा नहीं बल्कि सदस्यों में एकता और खुशियों का वातावरण बनाए रखना भी है।
उन्होंने डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन की उपस्थिति को प्रेरणादायक बताया।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!