Indian Veterinary Research Institute: छात्रों को प्रोटीन पहचान व विश्लेषण को अनुसंधान जरुरी

लव इंडिया, बरेली । भारतीय पशु चिकित्सा अनुसन्धान संस्थान के जैव रसायन विभाग मे हुई कार्यशाला में जैविक नमूनों से प्रोटीन की पहचान विषय पर व्यापक ज्ञान दिया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यार्थियों को नए टीकों एवं दवाइयों के विकास के लिए जरुरी अनुसन्धान कौशलता का विकास करना है। इस कार्यशाला में संस्थान के स्नाक्तोत्तर विद्यार्थियों के लिए छह दिवसीय कार्यशाला में 18 प्रशिक्षणार्थी ने भाग लिया।

कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए संस्थान के संयुक्त निदेशक शैषणिक डॉ एस के मेंदीरत्ता ने कहा कि यह कार्यशाला विद्यार्थियों के अनुसंधात्मक कुशलता एवं कौशल विकास के लिए बहुत ही मत्वपूर्ण है। इससे विद्यार्थियों की जटिल अनुसन्धान करने की क्षमता बढ़ेगी तथा साथ ही उनका कौशल विकास भी होगा। जैव रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राघवेंद्र सिंह ने सम्बोधन में प्रोटीन के महत्व के बारे में बताया।
पाठ्यक्रम निदेशक डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि इस दौरान छात्रों को प्रोटीन पहचान एवं विश्लेषण के लिए आधारभूत जैव रासायनिक तकनीकियों के बारे में विस्तार से बताया जायेगा जिससे विभिन्न विभागों में कार्यरत विद्यार्थी आसानी से अपने अनुसन्धान कार्य कर पाएंगे। इसके अतिरिक्त छात्रों को एसडीएस पेज, वेस्टर्न ब्लाटिंग और द्वितीयक सरंचना आदि के बारे में विस्तार से बताया जायेगा।
- The Nav Durga Are : Shailputri mata , Brahmacharini mata , Chandraghanta mata , Kushmanda mata , Skanda mata , Katyayni …
- Pack Contains : Wooden MDF Set of Nav Durga
- Home Decorative Items For Mandir Perfect For All Idol Sizes Of Laddu Gopal And Any Other God / Goddess
इस अवसर पर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राघवेंद्र सिंह, डॉ मोहिनी सैनी, डॉ प्रवीण सिंह, डॉ मनीष महावर, डॉ मीता सक्सेना, सुश्री पूजा तथा जैव रसायन विभाग के विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ करुणा ईरंगबम तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ अजय कुमार द्वारा दिया गया।