विदेशी कंपनियों के राक्षस को जलाकर ‘उत्पादों’ का किया विरोध

लव इंडिया, संभल।.भारतीय इतिहास संकलन समिति के सदस्यों ने विदेशी कंपनियों के उत्पादों का पुतला जलाकर विदेशी कंपनियां के उत्पादन का विरोध जोरदार ढंग से किया।

असमोली के मिल रोड चौराहे पर भारतीय इतिहास संकलन समिति के सदस्यों ने विदेशी कंपनियों के उत्पादों का पुतला बनाकर भीमकाय पुतले का रूप दिया उसके हाथों में शरीर पर विदेशी कंपनियों के उत्पाद जैसे जूता चप्पल बिस्कुट मोबाइल खिलौने आदि लटकाए गए उसके बाद विदेशी कंपनी भारत छोड़ो स्वदेशी उत्पादों का प्रयोग करो भारत माता की जय के नारे लगे गए और विदेशी कंपनियां के रक्षा नुमा पुतले को आग के हवाले किया गया।

इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष पंकज सांख्यधर ने कहा की विदेशी कंपनियों से आर्थिक सामाजिक और सांस्कृतिक नुकसान हो रहा है देश के पैसे को लूटकर विदेश में जा रहा है इससे निजात पाने के लिए जरूरी है कि देशवासी विदेशी सामान ना खरीद कर देश में बने हुए सामान की खरीदारी करें। जिला उपाध्यक्ष अंकुश त्यागी ने कहा कि देसी कंपनियों का बना हुआ सामान खरीदना उपयोग में लाना देशभक्ति के समान है और विदेशी सामान खरीदना देश के साथ गद्दारी के समान है।

उन्होंने स्वर का लोकल की बात कहते हुए सभी देशवासियों से अपने निकट बने हुए समान को उपयोग में लाने का आह्वान किया। मिल पर पुतला को तैयार किया गया मिल से मिल रोड होते हुए चौराहे तक विदेशी कंपनियों के पुतले को विदेशी कंपनी है…विदेशी भगाओ स्वदेशी लो भारत माता की जय जयकार के साथ लाया गया और फिर चौराहे पर आज के हवाले किया गया।

इस प्रकार विदेशी कंपनियों का राक्षसी पुतला धू धू कर जलाया गया। पुतला जलते समय भी भारत माता की जय जयकार की गूंज सुनाई दी। समस्त कार्यक्रम भारतीय इतिहास संकलन समिति के जिला अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा के निर्देशन एवं नेतृत्व में संपन्न हुआ।

पुनीत त्यागी, कमर पाल, वैभव गुप्ता , अनुज कुमार , अमन कुमार , कपिल कुमार, विंटू , जितेन्द्र , कृष्णा , छत्रपाल आदि दर्जन कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!