Indian Federation of Working Journalists के राष्ट्रीय पार्षद बने मो. जान तुर्की

लव इंडिया, मुरादाबाद। वरिष्ठ पत्रकार मुहम्मद जान तुर्की को यूनियन के उत्तर प्रदेश कोटे से इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट का राष्ट्रीय पार्षद नियुक्त होने पर पत्रकार जगत में खुशी की लहर हैं।

यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रादेशिक अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी के द्वारा जारी पत्र में कहां गया है कि यूनियन के द्वारा आपको उत्तर प्रदेश के छोटे से इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का राष्ट्रीय राष्ट्रीय पार्षद नियुक्त किया जाता है प्रादेशिक अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने अपने पत्र में कहा है कि यह स्थान यूनियन के प्रादेशिक मंत्री स्वर्गीय इफ्तिदा भट्टी के निधन के कारण रिक्त हुआ है। इंडियन फेडरेशन ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट का राष्ट्रीय पार्षद नियुक्त होने पर मोहम्मद जान तुर्की ने कहा कि वह इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएंगे। साथ ही पत्रकारों के लिए आगे संघर्ष करते रहेंगे जिस उम्मीद के साथ प्रदेश अध्यक्ष श्री सिद्दीकी ने मुझे नियुक्त किया है। उनकी कसौटी पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।

यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के मंडल अध्यक्ष मोहम्मद जान तुर्की के इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट का राष्ट्रीय पार्षद नियुक्त होने पर पत्रकार जगत में खुशी की लहर है। लव इंडिया नेशनल परिवार की तरफ से भी श्री तुर्की को बहुत-बहुत बधाइयां और कामना है कि श्री तुर्की पत्रकारों के हितार्थ काम करेंगे और पूरे मुरादाबाद का नाम देशभर में रौशन करेंगें।

इस नियुक्ति पर बधाई देने वालों में मुख्य रूप से तमीम अहमद नसीमी रईस शेख रविंद्र कुमार गुप्ता मोहम्मद आसिफ लाइक अल्वी डॉक्टर शरीक मोहम्मद आसिफ जुबेर आलम रामपाल सिंह मोहम्मद गुलशन तुर्की रियासत हुसैन नजाकत हुसैन मुस्तफा कमाल मुजाहिर हुसैन वरिष्ठ पत्रकार परवेज खान मुर्तजा इकबाल नदीम उद्दीन साजिद वारसी शावेज अंसारी अब्दुल रहीम नक़ी अहमद मोहम्मद शाहिद आसिफ सैफी नफीस अहमद मुर्तुजा इकबाल साजिद वारसी मोहम्मद रुशन तुर्की भूरे अली अब्दुल रहीम फिरासत चौधरी मुजाहिर हुसैन जुबेर आलम मोहम्मद आसिफ नईम चौधरी नफीस अहमद अमित सैनी प्रशांत शर्मा अनिल कुमार गर्ग मुस्तफा मोहसिन मोहम्मद शाहिद नासिर तुर्की सलमान यूसुफ दानिश हुसैन बृजेश कुमार मेराज आलम जुनेद आलम सलीम अंसारी सोनू आशीष कुमार अलीम मिर्जा मोहम्मद जफर जीशान सौरभ कुमार कश्यप शारिक अली मोहम्मद मोहसिन नक़बी नसीम पाशा मोहम्मद अजहर मुशाहिद हुसैन मुहम्मद शाहिद जाकिर अली बेग नाजिम मंसूरी सलमान यूसुफ आज़ादर अली कामरान अली सैयद आरिफ अली आदि ने बधाई दी ।

      

 
error: Content is protected !!