ये मुद्दे भी उठे राज्यसभा और लोकसभा में…

India टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति

चुनाव लड़ने की उम्र 21 साल करने की मांग


आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने राज्यसभा में मांग की कि ‘देश में चुनाव लड़ने की न्यूनतम उम्र सीमा 25 साल से घटाकर 21 साल किया जाए। चड्ढा ने कहा कि भारत दुनिया के युवा देशों में से एक है और हमारी 65 प्रतिशत आबादी 35 साल से कम उम्र की है। पहली लोकसभा में सांसदों की औसत उम्र 40 साल से कम थी और अब 17वीं लोकसभा में 40 साल से कम उम्र के सांसदों का प्रतिशत महज 12 प्रतिशत रह गया है। हम बुजुर्ग नेताओं वाला युवा देश हैं। ऐसे में सरकार को चुनाव लड़ने की उम्र 25 साल से घटाकर 21 साल कर देनी चाहिए।’

रेलवे में नियुक्तियों पर रेल मंत्री ने विपक्ष को घेरा


रेलवे में नौकरियों के सवाल पर रेल मंत्री ने लोकसभा में बताया कि यूपीए की सरकार में चार लाख के करीब नियुक्तियां हुईं और एनडीए की सरकार में अब तक पांच लाख से ज्यादा नई नियुक्तियां नहीं हुईं।

सदन में जातीय सर्वे का मुद्दा उठा


सदन में जातीय सर्वेक्षण के मुद्दे पर भी हंगामे के आसार हैं। दरअसल आज राजद सांसदों ने जातीय सर्वे की मांग को लेकर संसद परिसर में धरना प्रदर्शन किया। राजद सांसद संजय यादव ने कहा कि ‘जब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी तो हमने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में जातीय सर्वेक्षण कराया और आरक्षण को बढ़ाकर 65 प्रतिशत किया।दिसंबर 2023 को केंद्र को प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन कई महीने बीतने के बाद भी कुछ नहीं हुआ और अब केंद्र सरकार ने कहा है कि यह राज्य सरकार के अधीन मामला है और इस पर राज्य सरकार ही कोई फैसला ले सकती है।’

लोकसभा में उठा रेल हादसा का मुद्दा


संसद के निचले सदन लोकसभा में आज रेल हादसों का मुद्दा उठा। इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेल हादसों को रोकने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष भले ही वंदे भारत रेलों का विरोध करता है, लेकिन विपक्ष के ही कई सांसद अपने-अपने इलाकों के लिए वंदे भारत ट्रेनों की मांग कर चुके हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *