राम मंदिर में भी 1 जुलाई से बदलेंगे नियम, ड्रेस कोड में नजर आएंगे पुजारी, पगड़ी भी होगी अनिवार्य

India International Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल


रामलला के पुजारियों का ड्रेस कोड एक जुलाई से प्रभावी हो जाएगा। यह नये 20 पुजारियों की स्थाई तैनाती के बाद से लागू होगा। यह पहले से स्थाई रूप से तैनात वरिष्ठ पुजारियों पर भी लागू होगा।  रामलला के पुजारियों का ड्रेस कोड एक जुलाई से प्रभावी हो जाएगा। यह नये 20 पुजारियों की स्थाई तैनाती के बाद से लागू होगा। यह पहले से स्थाई रूप से तैनात वरिष्ठ पुजारियों पर भी लागू होगा। राम मंदिर में एकरूपता लाने के लिए वरिष्ठ पुजारी भी इससे सहमत थे। मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास शास्त्री भी इसका पालन कर रहे हैं। सहायक पुजारियों ने भी ड्रेस भी सिला ली है।

राम मंदिर के सहायक पुजारी अशोक उपाध्याय ने बताया कि श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ने पुजारियों के लिए पीताम्बरी (पीली) चौबंदी और धोती के साथ साफा (पगड़ी) अनिवार्य किया गया है। उन्होंनेन्हों नेबताया कि यह ड्रेस शुरू से मान्य रही है लेकिन अनिवार्यता नहीं थी। एक जुलाई से यह व्यवस्था प्रभावी हो जाएगी। रविवार को धार्मिक न्यास समिति की होने वाली बैठक में सभी कायदे-कानूनों की जानकारी नये पुजारियों को उनके नियुक्ति पत्र के साथ दे दी जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *