District Agriculture Development Industrial and Cultural Exhibition: लिटिल चैम्प में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा तो दांतों तले उंगली दबा ली अतिथियों ने

India Uttar Pradesh खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। जिला कृषि विकास औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी के तत्वाधान में अनुगूंज के द्वारा पंचायत भवन कंपनी बाग मुरादाबाद में आयोजित लिटिल चैम्प बच्चों की संगीतमय प्रस्तुति का कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री विनोद अग्रवाल महापौर,डॉक्टर विशेष गुप्ता, श्री मयंक गुप्ता, श्री पवन जैन जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत पधारे सभी मुख्य अतिथियों एवं सम्मानितजनों को माला एवं पटका पहनाकर स्वागत किया गया। सभी को एक स्मृति चिन्ह भी भेंट स्वरूप प्रदान किया गया।


मुख्य अतिथि श्री विनोद अग्रवाल जी के द्वारा कहां गया कि मुरादाबाद में सभी पत्रकारों के द्वारा यह कार्यक्रम किया गया है, जिसको प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बंधुओ ने आज पंचायत भवन के इस मंच पर किया गया। नन्हे नन्हे कलाकारों से उनकी प्रस्तुति कराकर एक सराहनीय कार्य किया है और मैं सभी पत्रकार बंधुओ से कहना चाहता हूं कि अगली वर्ष यह कार्यक्रम और भी ज्यादा भव्य किया जाएगा।


नृत्य एवं गायन की इस प्रतियोगिता में सबसे कम उम्र की कलाकार जिसकी उम्र मात्र 4 वर्ष थी दर्शक दीर्घा में बैठे सभी दर्शकों को अपनी नृत्य की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर डॉ विशेष गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है बच्चों को एक मंच देकर आयोजको के द्वारा जो कार्य किया गया है उसकी जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है। तो वहीं पवन जैन ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है लेकिन आज उसे अपनी विश्वसनीयता बनाये रखनी होगी क्योंकि पत्रकारिता जगत बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रहा है जिससे उभरने के लिए पत्रकारों को भी मेहनत करनी होगी।

वहीं मयंक गुप्ता ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की,सभी ने कार्यक्रम को सराहा और नन्ने मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति को देख सभी मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर पर मुरादाबाद के अनेकों कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। सभी की प्रस्तुति एक से बढ़कर एक थी जिस कारण प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान का नाम घोषित करने में काफी विचार विमर्श करना पड़ा इसके पश्चात जूनियर लिटिल चैम्प प्रथम स्थान हिमानी द्वितीय स्थान श्रेष्ठा एवं तृतीय स्थान बनी को घोषित किया गया किसी क्रम में सीनियर चैम्प के क्रम में प्रथम स्थान पारस शर्मा द्वितीय स्थान कार्तिक और तृतीय स्थान गोविंद एवं काव्य को प्राप्त हुआ । मंच का संचालन अंकित चौहान एवं शुभम शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम के संयोजक अंकित चौहान,नानू वारसी,शारिक सिद्दीकी, मोहम्मद आलिम रहे।


कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में सचिन दिवाकर,नीलू सिन्हा, सनी महेन्द्रू, निकिता ढींगरा रहे। इस अवसर पर सभी पत्रकार बंधुओ को पटका पहनाकर स्वागत किया गया एवं एक स्मृति चिन्ह प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में राम गुप्ता,अजय सैनी, वनीता मल्होत्रा, आरती शर्मा,महेश अग्रवाल,बिल्लू कत्याल,जयदेव यादव बाबा संजीव आकांक्षी को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *