INDIA: उभरती अर्थ व्यवस्थाओं में सबसे अधिक गतिशीलता शासन और नवाचार की क्षमता का उदाहरण

भारत वित्त वर्ष 2026 और 2027 के लिए अनुमानित 6.7% की वृद्धि के साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था में अग्रणी बना हुआ है, जो अपने वैश्विक समकक्षों से आगे है – जो उभरती अर्थव्यवस्थाओं में गतिशील शासन और नवाचार की क्षमता का उदाहरण है।

मानक कटौती की सीमा 75 हजार से बढ़ा कर एक लाख किया जाना संभव, नई कर प्रणाली होगी आकर्षक


पुरानी कर प्रणाली को खत्म करने के इरादे से सरकार आगामी आम बजट में नई कर प्रणाली को करदाताओं के लिए और आकर्षक बनाएगी। सरकार की योजना नई प्रणाली में नए टैक्स स्लैब जोड़ने, आयकर मुक्त आय की सीमा के साथ मानक कटौती की सीमा में भी बढ़ोतरी करने की है। सरकार इसी आम बजट में पुरानी कर प्रणाली को आगामी वित्तीय वर्ष या इसके एक साल बाद खत्म करने पर भी विचार कर रही है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, साल 2020 के आम बजट में पुरानी कर प्रणाली को ही खत्म करने के लिए नई कर प्रणाली की शुरुआत की गई थी। तब सरकार की योजना इस प्रणाली के जरिये कर अदायगी को आसान बनाने के साथ-साथ पुरानी कर प्रणाली से मुक्ति पाने की थी। शीर्ष स्तर पर इसी आम बजट में पुरानी कर प्रणाली को खत्म करने की संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है। सरकारी सूत्र का कहना है कि अगर इस आम बजट में इस आशय की घोषणा नहीं हुई तो अगले साल पेश होने वाले आम बजट में निश्चित रूप से पुरानी कर प्रणाली को खत्म करने की घोषणा की जाएगी।

तीन दिनों की बढ़त के बाद बाजार का मूड फिर बिगड़ा, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर हुए बंद


घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन तीन दिनों की बढ़त गंवाकर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 423.49 अंक गिरकर 76,619.33 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 108.60 अंकों की गिरावट के साथ 23,203.20 के स्तर पर बंद हुआ। रुपया हफ्ते के आखिरी दिन डॉलर के मुकाबले एक पैसे की गिरावट के साथ 86.62 पर बंद हुआ। रिलायंस के शेयरों में तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद 2.79% की बढ़त दर्ज की गई। वहीं, विप्रो ने भी शुक्रवार को अपने नतीजे जारी कर दिए।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!