Majhauli चौराहे पर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले खानाबदोश का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, बोले- हमें न हटाया जाए

लव इंडिया, मुरादाबाद । सन्- 1980 से मझोलो चौराहा लाइनपार थाना-मझोला क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ी डाल कर रह रहे है खानबादोश लोगों को नगर निगम द्वारा हटाया जा रहा है। इसके विरोध में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते खानाबदोश लोग। प्रधानमन्त्री आवास योजना का फार्म नियम अनुसार भर चुके है किन्तु किन्हीं कारणों में प्रार्थीगणों को आज तक आवास नहीं उपलब्ध हुआ जिस कारण प्रार्थीगणों को काफी परेशानी का सामना करना पद रहा है।

नगर निगम के अधिकारी प्रार्थीगणो की इश्गो पर आने और प्राथर्थीगणों को मौजिक झूगी खाली करने का आदेश देकर चले गये कि यदि 9/6/25 को झूगी खाली नहीं की तो तुम्हारी झुग्गी को तोड़ देगे प्राधीगणों को नगर निगम विभाग ने कोई नोटिस नही दिया है जो कि निगम के विरुद्ध है प्रार्थीगण मुरादाबाद के मूल निवामी है तथा गरीब परिवार से तथा गरीव परिवार की संख्या 25 है तथा प्रार्थीगणों को परेशानी को देखकर प्रार्थीग‌णो को सरकारी आवास उपलब्ध कराये जाये आसके बाद झूगी झोपड़ी को हाटने की तैयार है तथा नगर निगम अधिकारियों द्वारा आये दिन प्रार्थीगणों को परेशान किया जाता है प्राथर्थीगण मजबूर होकर आपको शरण में आये है तथा पूर्व में भी के समक्ष पेश होकर प्रार्थना-पत्र दे चुके है उसके उपरान्त भी आज तक प्राथर्थीगणो को प्रधानमन्त्री आवास का लाभ नहीं मिला है प्रार्थना है कि प्राथर्थीगणो की आवाज आवास दिलाये जाने की कृपा करे। विमल, अनीता, राहुल व अन्य शामिल रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!