Uttar Pradesh Association of Journalists का स्थापना दिवस : पत्रकारिता की सामाजिक परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका: डॉ व्यस्त

लव इंडिया, मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट उपज के स्थापना दिवस समारोह में विधान परिषद सदस्य डॉ जयपाल सिंह व्यस्त ने कहा कि पत्रकारिता न केवल लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है बल्कि सामाजिक परिवर्तन में भी उसकी महत्वपूर्ण भूमिका है।

इस अवसर पर पत्रकारिता में एआई का इस्तेमाल, लोकतन्त्र के लिए खतरा है विषय पर इंटर स्कूल वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में के सी एम स्कूल के दर्श माहेश्वरी ने पक्ष में तथा जीजी हिन्दू इंटर कॉलेज की सिद्धि गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ व्यस्त ने कहा कि पत्रकार निष्पक्षता और निर्भीकता के साथ सच को समाज के सामने रखता है। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद के पत्रकारों का हिन्दी पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान रहा है।
प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान एसएसके इंटर कालेज के जतिन ठाकुर और केसीएम स्कूल की गौरांगी कौशिक तथा तृतीय स्थान बोनी एनी पब्लिक स्कूल की मसरीबा नाजिम तथा आकांक्षा विद्यापीठ इंटर कॉलेज के हर्षित ने प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में इनके अतिरिक्त राम चन्द्र शर्मा कन्या इंटर कालेज,दिव्य सरस्वती विद्या मंदिर, चित्रगुप्त इंटर कॉलेज और महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी प्रतिभाग़ किया। निर्णायक मंडल में प्रख्यात रंगकर्मी राजेश रस्तोगी तथा मेजर राजीव ढल रहे।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अरुण कुमार शुक्ला ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों की प्रतिभा में न केवल निखार आता है बल्कि उनका बौद्धिक विकास भी होता है।

श्री राम शर्मा और डॉ मनोज रस्तोगी के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में संस्था के जिलाध्यक्ष हरिप्रकाश शर्मा ने प्रतियोगिता की रूपरेखा और उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा इससे विद्यार्थियों को कृत्रिम बौद्धिकता, लोकतांत्रिक व्यवस्था तथा सार्वजनिक संवाद को महत्ता को समझने का अवसर प्राप्त होगा।
जिला महामंत्री कुमार देव ने संस्था द्वारा पत्रकारों के हितों में किए गये कार्यों पर प्रकाश डाला तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। रामचन्द्र शर्मा कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गान प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अभिव्यक्ति सिन्हा, विमलेन्द्र कुमार शर्मा, अभिषेक भारद्वाज, दिनेश शर्मा,वीरभान सिंह,सुशील शर्मा, फोटोजर्नलिस्ट मुहम्मद सुहेल खां, प्रेम प्रकाश सक्सेना, आदि उपस्थित रहे। आभार कार्यक्रम संयोजक रजत शर्मा ने व्यक्त किया।