Imambara Azad Nagar में तीसरी ईशाक हुसैन की जानिब से Majlis : इमाम हुसैन के नक्शे कदम पर चलने की हिदायत

लव इंडिया, मुरादाबाद। मोहम्मदिया हॉल इमामबाड़ा आजाद नगर में तीसरी ईशाक हुसैन की जानिब से मजलिस संपन्न हुई। जिसमें सिरसी से ताशरीफ लाएं मौलाना मोहम्मद हसन ने खिताब किया। जिसमें इमाम हुसैन के नक्शे कदम पर चलने की हिदायत दी।

मोहम्मदीया हाल के सेक्रेटरी हाजी डॉ. कायम रजा ने बताया हर साल की तरह इस साल भी मुहर्रम की चाँद रात से 10 तारिख तक मजलिसो का इन्तज़ाम किया जाता रहा है। आज रागिव अली के घर से अलम मुबारक लेकर जुलूस की शक्ल में मोहम्मदिया हाल पहुचे है।


इस दौरान मुख्य रूप से कलाम हसनैन , इमाम ए मेंहदी यूथ मिशन के अध्यक्ष हसन ज़ैदी एड , रागिव अली, सलमान, काशीफ , नाजीश , मो अली, इस्लाम हैदर, वसी अब्बास, सदिक आबदी , इशहाक हुसैन, शबाब नकवी, अब्बास हैदर, सलीम भाई भारी संख्या में आजादार मौजूद रहे।

error: Content is protected !!