Illegal ultrasound: सत्ता की हनक में BJP नेता भिड़ गए CMO से… अपने संग 4 को और ले डूबे

आपने कहावत सुनी होगी कि हम तो डूबेंगे सनम… तुमको भी ले डूबेंगे…! ऐसा ही कुछ हुआ अमरोहा जिले में जहां भाजपा के नेता के अल्ट्रासाउंड को मानक के विपरीत मानते हुए सीएमओ ने सील किया तो सत्ता की हक में चोरी और सीना चोरी करने वाले भाजपा के नेता मान मर्यादा भूल गए और खुलेआम उलझ गए सीएमओ से… इतना ही नहीं, उन्होंने उपरोक्त कहावत को चरितार्थ करते हुए चार और अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील करा दिया…
जी हां! अमरोहा के हसनपुर में शनिवार को CMO अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा नेता पिंटू भाटी के अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया… CMO का कहना है वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। इसलिए सील किया है।

उधर सील कि खबर लगते ही पिंटू भाटी वहां पहुंच गए और CMO को रोक लिया…. फिर जमकर नोकझोंक हुई। BJP नेता का कहना था – “या तो पूरे जिले के सभी अवैध अल्ट्रासाउंड और क्लिनिक सील करो, या फिर मेरा सेंटर खोलों” वहीं CMO सत्यपाल सिंह का कहना है कि जिन अल्ट्रासाउंड सेंट्रो को सील किया गया है वहां डॉक्टर स्टाफ नहीं मिला। सभी अल्ट्रासाउंड संचालकों को रविवार तक का समय दिया गया है कि वह अमरोहा पहुंचकर अपने डॉक्यूमेंट और स्टाफ की जानकारी दें। यदि सब कुछ वैध पाया गया तो सेंटर खोले जाएंगे अन्यथा कार्रवाई होगी।

लव इंडिया, अमरोहा। अल्ट्रासाउंड सेंटर सील करने पर भाजपा नेता की सीएमओ से नोकझोंक हो गई। हंगामा होने के बाद सीएमओ ने नगर के कई अन्य अल्ट्रासाउंड सेंटेर सील कर दिए। इस कार्यवाही से अवैध नर्सिंग होम एवं अल्ट्रासाउंड सेंटरों के संचालक ताले डाल फरार हो गये।
शनिवार को सीएमओ डॉ. सत्यपाल सिंह ने रहरा रोड स्थित गंगा अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी करते हुए सील कर दिया। सीएमओ संभल बस स्टैंड के समीप पहुंचे तो भाजपा नेता पिंटू भाटी ने रोक लिया। उसके बाद भाजपा नेता एवं सीएमओ में नोकझोंक हो गई। पिंटू भाटी ने चेतावनी दी कि उनका अल्ट्रासाउंड सेंटर सील हुआ है तो अन्य अल्ट्रासाउंड सेंटरों को भी सील करना होगा। उसके बाद सीएमओ ने पुलिस बल के साथ अवैध रूप से संचालित सिटी अल्ट्रासाउंड सेंटर, श्री राम अल्ट्रासाउंड सेंटर, सहारा अल्ट्रासाउंड सेंटर, सुपर अल्ट्रासाउंड सेंटर को भी सील कर दिया।

सुपर अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक ने चेतावनी दी कि भाजपा नेता के अल्ट्रासाउंड सेंटर को खोला गया तो वह अपनी भी सील तोड़ देंगे। हंगामा के दौरान भाजपा नेता द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर केंद्र संचालकों से सुविधा शुल्क लेने का भी आरोप लगाया गया। सीएमओ डॉ सत्यपाल सिंह ने बताया कि शिकायत मिल रही थी कि बबिना डॉक्टर के अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित किया जा रहे हैं। नगर में 5 सेंटरों को सील किया गया है।
अल्ट्रासाउंड सेंटर सील करने पर भाजपा नेता की सीएमओ से तीखी नोकझोंक के इस वीडियो को भी देखिए…

सीएमओ ने भाजपाइयों को गाड़ी में बैठाया
भाजपा नेता से नोकझोंक के बाद सीएमओ इतने दबाव में आ गये कि उन्होंने भाजपाइयों को ही अपनी गाड़ी में बैठा लिया। उसके बाद भाजपाई नगर में चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कराने के लिए निकल पड़े। इसकी चर्चा होती रही।