भव्य समारोह में हुआ स्पर्शी पत्रिका का विमोचन

लव इंडिया, संभल। सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सभागार में, स्पर्शी पत्रिका प्रकाशन समिति द्वारा विशुद्ध साहित्यिक वार्षिक पत्रिका स्पर्शी का विमोचन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शारदे एवं भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके निशिकान्त तिवारी, अनंत कुमार आग्रवाल तथा पूनम शुक्ला ने किया।

बजरंग दल के विभाग संयोजक नितिन शर्मा ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों के साहित्यकारों द्वारा रचित अलग-अलग विधाओं की कविताओं को प्रेषित करती हुई स्पर्शी पत्रिका, साहित्यिक जगत में अपनी विशेष पहचान बना चुकी है।

महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष निशिकांत तिवारी ने बताया कि संभल की पहचान बन चुकी स्पर्शी पत्रिका, निरंतर साहित्य की सेवा कर रही है और इसके माध्यम से नवांकुर प्रतिभाओं को निखरने का अवसर प्राप्त होता है। इसमें कहानी, गीत, गजल आदि का संग्रह होने के कारण, नवीन प्रतिभाओं में भी कविता का बीज अंकुरित होता है।

भाजपा नेता चरन सिंह भारती ने बताया कि इस पत्रिका में, कुरीतियों को दूर करने एवं समाज को संस्कारित बनाने वाले लेखों को ही स्थान दिया जाता है। कोई भी साहित्यिक पत्रिका द्वारा निरंतरता बनाए रखना, आज के डिजिटल युग में थोड़ा कठिन कार्य तो है ही लेकिन स्पर्शी पत्रिका के चतुर्थ पुष्प का प्रकाशन होना, खुशी एवं गौरव की बात है।
अंतर्राष्ट्रीय साहित्य कला संगम की महामंत्री पूनम शुक्ला ने संपादक अतुल कुमार शर्मा को निरंतर साहित्य पथ पर अग्रसर रहने हेतु बधाइयां देते हुए, उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।


इस अवसर पर राजेश गुप्ता, वैभव गुप्ता, नितिन शर्मा, चरन सिंह भारती,निरंकार सिंह, राजेंद्र गुर्जर, संजीव सारस्वत, अजय गुप्ता सर्राफ, प्रिंस शर्मा एडवोकेट, सुबोध पाल, संतोष गुप्ता, नेहा मलय, मीनू रस्तोगी, नवनीत कुमार, निखिल शर्मा, नवरत्न वार्ष्णेय, विष्णु प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निशिकांत तिवारी ने एवं संचालन अतुल कुमार शर्मा ने किया।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!