जिलाधिकारी ने शहर के भ्रमण में व्यापारियों और आमजन से की बातचीत
लव इंडिया, बरेली। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से थाना किला, प्रेमनगर, बारादरी, कोतवाली कांकरटोला चौकी क्षेत्र और श्यामगंज मार्केट में पैदल गस्त कर संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बुराई कितनी भी शक्तिशाली हो, जीत सच्चाई की ही होती है।

जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने भ्रमण के दौरान भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया और आमजन से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं एवं सुझावों को भी सुना। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि शहर में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अपराधियों और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा है कि प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित और सुचारू वातावरण मिले, जिसमें वे भयमुक्त होकर जीवन यापन कर सकें। इसके लिए जिला प्रशासन हर संभव कदम उठा रहा है। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व संतोष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को दशहरा की दी हार्दिक शुभकामनाएं
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने विजयादशमी के पावन अवसर पर समस्त जनपदवासियों को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी ने इस पर्व को सामाजिक सौहार्द, सांस्कृतिक विरासत और नैतिक मूल्यों की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि दशहरा केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि यह अच्छाई की बुराई पर विजय का प्रतीक है, जो हमें जीवन में नैतिकता, सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।

उन्होंने कहा कि दशहरा हमें यह सिखाता है कि चाहे बुराई कितनी भी शक्तिशाली क्यों न प्रतीत हो, अंत में जीत सच्चाई, सदाचार और धर्म की ही होती है। भगवान श्रीराम द्वारा रावण के संहार का यह पर्व हमें यह संदेश देता है कि अन्याय, अधर्म और अहंकार का अंत निश्चित है।
उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि इस पर्व को आपसी भाईचारे, शांति और सौहार्द और सुरक्षा के साथ मनाएं।
