बालासाहेब ठाकरे जयंती पर मुरादाबाद में शिवसेना की गांव-गांव बाइक रैलियां

लव इंडिया, मुरादाबाद। हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की जयंती के अवसर पर शिवसेना की ओर से मुरादाबाद जिले की प्रत्येक तहसील, महानगर, वेद एवं ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बालासाहेब ठाकरे को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

🔹 बाइक रैली के जरिए घर-घर तक विचार
शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में सुबह 11 बजे ग्राम मछरिया, पंडित नगला, दौड़-भाग, ऊंचा गांव, बहापुर मिलक और मिलक रतनपुर पट्टी तक दो-पहिया वाहनों की रैली निकाली गई।
रैली के दौरान “जय भवानी, जय शिवाजी”, “माननीय बालासाहेब ठाकरे अमर रहें” और “जय हिंदू राष्ट्र” के जयघोष गूंजते रहे।

🔹 शिवसैनिकों की बड़ी भागीदारी
इस अवसर पर मुदित उपाध्याय, शिबू पांडे, अरुण ठाकुर, उमेश ठाकुर, आकाश सिंह, मयंक सैनी, विक्की सैनी, विक्की कश्यप, अमन, प्रदीप और महेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिक मौजूद रहे। सभी ने बालासाहेब ठाकरे के राष्ट्रवादी और सांस्कृतिक विचारों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

🔹 बिलारी-ठाकुरद्वारा क्षेत्र में भी आयोजन
जिला प्रमुख ने बताया कि बिलारी और ठाकुरद्वारा क्षेत्रों में भी दो-पहिया वाहनों से रैलियां निकाली गईं और विभिन्न स्थानों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और अनुशासित माहौल में संपन्न हुए।

Hello world.