Duplicate voters रोकने, ATM तर्ज पर वोटर कार्ड बनाने पर भी रिफॉर्म होगा

लव इंडिया, बरेली। बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं पश्चिमी बंगाल के प्रभारी सुनील बंसल ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव में ही मतदाता सूची में डुप्लीकेट मतदाताओं की पकड़ तो होगी ही साथ ही ए टी एम तर्ज पर वोटर कार्ड बनाने जैसे भी रिफॉर्म होंगे। ताकि दूर दराज प्रदेश में रह रहे लोगों को अपने एरिया में आए बिना ही वोट डालने की व्यवस्था बन सके। देश में होने वाले लोक सभा विधानसभा के आम चुनाव में मतदाता सूची में एक मतदाता का कई राज्यों की वोटर लिस्ट में शामिल होते हैं । इन डुप्लीकेट नामों को रोकने एवं ई वोटिंग के लिए क्या प्रयास चल रहे हैं। इस प्रश्न के उत्तर में राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने उपरोक्त बात कही।

रुहेलखंड विश्व विद्यालय के अटल सभागार में एक भेंट में सुनील बंसल ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव होने से देश में कई समस्याओं का निदान संभव है। देश में विकास कार्य गति पकड़ेंगे। परिवार बाद पर भी अंकुश लगेगा। इससे पूर्व रुहेलखंड विश्वविद्यालय के अटल सभागार में वन नेशन वन इलेक्शन संगोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने प्रबुद्ध वर्ग को संबोधित भी किया। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कहा हर साल भारत देश में कहीं ना कहीं चुनाव होते ही रहते हैं। आचार संहिता लगने से देश में विकास का काम रुक जाता है। जब देश में एक साथ चुनाव होगा तो देश का विकास होगा। चुनाव में अरबों रुपए के धन का अपव्यय भी रुकेगा। बार बार चुनाव ड्यूटी में लगने वाले कर्मियों का समय भी कम बर्बाद होगा।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, वन मंत्री डॉ अरुण कुमार, क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्गविजय सिंह शाक्य, सांसद छत्रपाल गंगवार, रुहेलखंड विश्व विद्यालय के कुलपति के पी सिंह, एमएलसी संतोष सिंह, कुंवर महाराज सिंह, बहोरन लाल मौर्य, सिडको अध्यक्ष वाई पी सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, महापौर डॉ उमेश गौतम, विधायक केंट संजीव अग्रवाल, विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल, विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा, विधायक डॉक्टर एम पी आर्य, विधायक डॉ डीसी वर्मा, विधायक राजीव कुमार सिंह, आस्था अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर के एम अरोरा, मनीष अग्रवाल, श्रुति गंगवार, डॉ प्रमेन्द्र माहेश्वरी, डॉ आर के सिंह, डॉ सतेंद्र सिंह, डॉ विमल भारद्वाज, विनोद पगरानी, कायस्थ चेतना मंच के अध्यक्ष संजय सक्सेना, अमित बिंदु एडवोकेट, प्रदीप मधवार, रचना सक्सेना, राजीव बूबना, बीजेपी मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, घनश्याम खंडेलवाल, राजेंद्र गुप्ता, शोभित सक्सैना, नवीन अग्रवाल, विशाल मल्होत्रा, देवेंद्र जोशी, एम पी सिंह एवं सभी प्रबुद्ध जन मौजूद रहे थे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!