SS Children Academy के छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बना कर दिया सड़क सुरक्षा का संदेश

लव इंडिया, मुरादाबाद। कांठ रोड स्थित एसएस चिल्ड्रेन एकेडमी के विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सुरक्षित वाहन चलाने का संदेश 1 जनवरी से महानगर के लोगों को दिया जा रहा है। यह अभियान 31 जनवरी तक चलेगा।


गुरुवार को इसी अभियान के तहत एसएस चिल्ड्रन एकेडमी के छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर यातायात सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत संदेश दिए ताकि वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें और दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके।


कार्यक्रम में स्कूल के प्रशासक डॉ.अनिल अग्रवाल एडवोकेट, प्रधानाचार्य डॉ. बबीता अग्रवाल, उप प्रधानाचार्य सुप्रिया अगरवाल, एकेडमिक डायरेक्टर अपूर्व अग्रवाल, मैनेजर सुनील अग्रवाल मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!